प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश की स्टार्टअप कंपनियों को नए भारत का “आधार-स्तंभ” बताते हुए प्रत्येक वर्ष 16 जनवरी को “राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस” (National Startup day) के तौर पर मनाने की घोषणा की। पीएम मोदी ने कहा, कि भारत में स्टार्टअप खेल के नियमो को बदल रहे है, वह नए भारत की रीढ़ बनने जा रहे है।
पीएम मोदी ने वर्चुअल मीटिंग के जरिये किया संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों के स्टार्टअप कारोबारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करते हुए कहा, कि ‘स्टार्टअप’ की यह संस्कृति राष्ट्र के दूरस्थ क्षेत्रों तक पहुंचे, इसके लिए 16 जनवरी को अब “राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस” के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। पीएम मोदी ने कहा, कि वर्ष 2022 भारतीय स्टार्टअप यूनिट्स के लिए नई संभावनाएं लेकर आया है।
India’s StartUps are changing the rules of the game.
They are the economic backbone of New India. pic.twitter.com/B4gD2zHSpF
— Narendra Modi (@narendramodi) January 15, 2022
वैश्विक इनोवेशन सूचकांक में सुधरी भारत की स्थिति
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा, कि वर्ष 2013-14 में जहां चार हजार पेटेंट को स्वीकृति मिली थी, वहीं पिछले वर्ष 28 हजार से अधिक पेटेंट को मंजूरी मिली है। पीएम मोदी ने कहा, कि आज देश में 60,000 से अधिक स्टार्टअप कंपनिया पंजीकृत है। वैश्विक इनोवेशन सूचकांक में भारत की रैंकिंग 2015 से पहले 81वें स्थान पर थी, लेकिन आज भारत की रैंकिंग 46वें स्थान पर है।
विभिन्न क्षेत्रों की स्टार्टअप यूनिट्स ने लिया भाग
जानकारी के लिए बता दें, पीएम मोदी के साथ वर्चुअल मीटिंग में स्वास्थ्य, उद्योग, कृषि, स्पेस, फिनटेक और सुरक्षा समेत अन्य क्षेत्रों के स्टार्टअप ने हिस्सा लिया था। इस वर्चुअल मीटिंग में 150 से अधिक स्टार्टअप को छह वर्किंग समूह ग्रुप में बांटा गया। जिनमें भविष्य की तकनीक,फ्रॉम लोकल टू ग्लोबल, ग्रोइंग फ्रॉम रूट्स, निर्माण में चैंपियन बनाना और सतत विकास आदि शामिल है।
स्टार्टअप द्वारा दिए गए सुझावों का आगामी बजट में दिख सकता है असर
वर्चुअल मीटिंग के दौरान, स्टार्टअप यूनिट्स की ओर से दिए गए सुझावों का प्रभाव आगामी बजट में देखने को मिल सकता है। कयास लगाए जा रहे है, कि देश के नवनिर्माण में योगदान के लिए जो सुझाव स्टार्टअप द्वारा दिए गए, उनमे से कई सुझावों को बजट में शामिल किया जा सकता है। जानकारी के अनुसार, स्टार्टअप द्वारा दिए गए सुझावों को बेहद गंभीरता से लिया गया है, और निश्चित रूप से इन पर अमल किया जायेगा।