प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (26 मई 2022) को दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु का दौरा किया। इस दौरान पीएम मोदी ने तमिलनाडु में 31,000 करोड़ रुपए से ज्यादा के कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने बंगलुरू-चेन्नई एक्सप्रेस वे की आधारशिला भी रखी। इस अवसर पर उन्होंने तमिल भाषा को जीवंत भाषा बताते हुए कहा, कि यहाँ की संस्कृति बेजोड़ है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने 2,960 करोड़ रुपये की लागत से तैयार पांच परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत 116 करोड़ रुपये की लागत से तैयार ‘लाइट हाउस प्रोजेक्ट-चेन्नई’ के अंतर्गत निर्मित 1,152 मकानों का उद्घाटन भी किया। दक्षिणी तमिलनाडु में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से तैयार 75 किलोमीटर लंबी मदुरै-टेनी (रेलवे आमान परिवर्तन परियोजना) से क्षेत्र में संपर्क बढ़ेगा और इससे स्थानीय पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
I'd like to congratulate all who'll be getting houses as a part of Chennai Light House project under PM-Awas Yojana…We've started a global challenge to get best practices to make affordable, durable & environment-friendly homes in record time…I'm glad it's in Chennai: PM Modi pic.twitter.com/SEou7Rvwq0
— ANI (@ANI) May 26, 2022
तमिलनाडु में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है, कि ये राज्य बेहद खास है और यहां के लोग, यहां की संस्कृति और यहां की भाषा अद्भुत है। पीएम मोदी ने कहा, कि अभी हाल ही में प्रधानमंत्री आवास पर भारतीय मूक बधिर ओलंपिक में भाग लेने वाले दल की मेजबानी की। उन्होंने कहा, कि आपको ज्ञात होगा, कि इस बार प्रतियोगिता में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। भारत ने जो 16 पदक जीते है, उनमें से 6 पदकों में तमिलनाडु के युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने तमिलनाडु की प्रशंसा एक विशेष स्थान के तौर पर की और तमिल भाषा को शाश्वत और तमिल संस्कृति को वैश्विक बताया। नई परियोजनाओं का उद्घाटन करने और सड़क, रेलवे तथा आवास क्षेत्रों में नई परियोजनाओं की आधारशिला रखने के बाद कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान पीएम मोदी ने तमिल की प्रशंसा में राष्ट्रवादी कवि सुब्रमण्य भारती की एक लोकप्रिय कविता का उल्लेख किया और कहा, कि प्रत्येक क्षेत्र में तमिलनाडु के नागरिको ने राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने का कार्य किया है।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने पड़ोसी देश श्रीलंका में उपजे वित्तीय और राजनीतिक संकट पर भी चर्चा की। पीएम मोदी ने कहा, कि श्रीलंका इन दिनों बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहा है। इसको लेकर आप सब चिंतित होंगे, लेकिन पड़ोसी और मित्र होने के नाते भारत निरंतर श्रीलंका की सहायता कर रहा है। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद तमिलनाडु के सीएम एमके स्टाटिन ने तमिल को हिंदी की तरह आधिकारिक भाषा बनाने का निवेदन किया। मुख्यमंत्री स्टालिन ने कहा, कि केंद्र सरकार के कार्यालयों और मद्रास उच्च न्यायालय में तमिल भाषा में कामकाज होना चाहिए।