प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (12 जुलाई 2022 ) को झारखंड राज्य के देवघर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने 401 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित देवघर हवाई अड्डे का भी उद्घाटन किया। वहीं बाबा वैद्यनाथ धाम के विकास में भी 39 करोड़ रुपए लगे है। गोरहर से खैराटुंडा तक 1790 करोड़ रुपए की लागत से बने 6 लेन सड़क का भी पीएम मोदी ने उद्घाटन किया। इसी प्रकार खैराटुंडा से बरवाअड्डा तक 1332 करोड़ रुपए की लागत से बनी 6 लेन सड़क का भी उद्घाटन हुआ।
We had dreamt of Deoghar airport for a long time, it's being fulfilled now. These projects will make the lives of people easy. The development projects worth Rs 16,800 crores will improve connectivity, tourism and trade prospects of the state: PM Modi in Deoghar, Jharkhand pic.twitter.com/rSYTVZUCHi
— ANI (@ANI) July 12, 2022
उल्लेखनीय है, कि देवघर को बाबा बैद्यनाथ की नगरी कहा जाता है। बाबा बैद्यनाथ धाम राष्ट्र के 12 शिव ज्योतिर्लिंगों में से एक है। पीएम मोदी ने देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन के अवसर पर एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ”बाबा के धाम में आकर हर किसी का मन प्रसन्न हो जाता है। आज हम सभी को देवघर से झारखंड के विकास को गति देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, बाबा बैद्यनाथ के आशीर्वाद से 16 हजार करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं लोकार्पण और शिलान्यास हो रहा है। इन विकास परियोजनाओं से झारखंड राज्य के आधुनिक कनेक्टिविटी, ऊर्जा, स्वास्थ्य, आस्था और पर्यटन को बल मिलने वाला है। उन्होंने कहा, कि हम सबने एक लंबे वक्त से देवघर हवाई अड्डे और एम्स का सपना देखा है, और अब यह साकार हो रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा, कि ये जो विकास परियोनजाओं भले ही झारखंड से आरंभ हो रही है, लेकिन इनसे बिहार और पश्चिम बंगाल के भी विभिन्न क्षेत्रों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। इन विकास परियोजनाओं में पूर्वी भारत के विकास को भी गति मिलेगी। उन्होंने कहा, कि राज्यों के विकास से राष्ट्र का विकास होगा, और देश विगत 8 वर्षों से इसी सोच के साथ कार्य कर रहा है। पिछले आठ वर्षों में हाईवे, रेलवे, एयरवे, वॉटरवे प्रत्येक प्रकार से झारखंड को कनेक्ट करने के प्रयास में भी यही विचार और यही भावना सर्वोपरि रही है।
I am confident that the new airport in Deoghar will be a game-changer for the entire region. It will give immense impetus to tourism and boost growth. I urge you all to visit Deoghar in the times to come! pic.twitter.com/ddyXkwV0oP
— Narendra Modi (@narendramodi) July 12, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कि हम ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मंत्र पर चल रहे है। उन्होंने कहा, कि इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश कर विकास और रोजगार समेत स्वरोजगार के नए रास्ते खोजे जा रहे है। पीएम मोदी ने कहा, कि हमने विकास की आकांक्षा पर विशेष बल दिया है, और आकांक्षी जनपदों पर विशेष ध्यान दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने देवघर आगमन के दौरान बाबा के धाम में विधिवत पूजा-अर्चना भी की।