प्रधानमंत्री नरेंद्र मोंदी यूरोप के अपने तीन दिवसीय दौरे के पहले दिन जर्मनी की राजधानी बर्लिन पहुंच गए है। बर्लिन में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा प्रवासी भारतीयों को संबोधित करने के दौरान पूरे ऑडिटोरियम में भारत माता की जय के नारे गूंजने लगे। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सम्बोधन में कहा, कि ‘आज सुबह मैं बहुत हैरान था, कि यहां इतनी सर्दी है, लेकिन इसके वाबजूद कईं छोटे-छोटे बच्चे भी सुबह चार-साढ़े चार बजे आ गए थे। आपका ये प्यार और आपका आशीर्वाद मेरी बहुत बड़ी ताकत है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ऑडिटोरियम में उपस्थित प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा, आज मैं यहां ना तो अपने बारे में बात करने आया हूँ, और ना ही मोदी सरकार के विषय में कुछ कहने आया हूँ, मैं आपसे करोड़ों भारतीयों की क्षमताओं के विषय में बात करना चाहता हूँ, और उनकी प्रशंसा करना चाहता हूँ। पीएम मोदी ने कहा, कि जब मैं करोड़ों भारतीयों की बात करता हूँ, तो इसमें ना केवल वहां रहने वाले लोग शामिल होते है, बल्कि यहां रहने वाले भी शामिल होते है।
Today, I'm here to neither talk about myself nor Modi Govt. I want to talk to you about the capabilities of crores of Indians & sing their praises. When I speak about crores of Indians, it includes not only the people who live there but also those who live here: PM Modi in Berlin pic.twitter.com/pr3lSWqicR
— ANI (@ANI) May 2, 2022
पीएम मोदी ने बर्लिन में आगे कहा, हम इस साल स्वतंत्रता के 75 साल मना रहे है। मैं पहला प्रधानमंत्री हूँ, जो स्वतंत्र भारत में पैदा हुआ था। स्वतंत्रता के 100 वर्ष पूरे होने के समय भारत जिस शिखर पर होगा, उस दिशा में भारत दृढ़ता से कदम दर कदम आगे बढ़ रहा है और उस लक्ष्य की ओर तेजी अग्रसर है। भारत की जनता ने पिछले तीन दशकों के राजनीतिक रूप से अस्थिर माहौल को सिर्फ एक बटन दबाकर खत्म कर दिया है। पिछले तीस वर्षो बाद 2014 में पूर्ण बहुमत वाली सरकार चुनी गई और 2019 में भारत की जनता ने सरकार को और मजबूत बना दिया।
#LIVE | We are celebrating the 75th year of our Independence this year. I am the first PM to be born in Independent India. India is moving step-by-step towards the heights it desires to reach when it celebrates 100 years of independence: PM Modi https://t.co/JPwEcxZN6E pic.twitter.com/A3eMcRqyeR
— Republic (@republic) May 2, 2022
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया, कि भारत का युवा वर्ग क्या चाहता है ? इस पर पीएम मोदी ने कहा, कि आज का आकांक्षी भारत, आज का युवा भारत, राष्ट्र का तेज विकास चाहता है। देश के युवा वर्ग को ये भली भांति ज्ञात है, कि इसके लिए राजनीतिक स्थिरता और प्रबल इच्छाशक्ति कितनी जरुरी है, इसलिए भारत के जनता ने तीन दशकों से चली आ रही राजनीतिक अस्थिरता के वातावरण को महज एक बटन दबाकर समाप्त कर दिया।
पीएम मोदी ने भारत में सस्ते इंटरनेट और डिजिटल भुगतान पर बल देते हुए कहा, कि भारत में बिना कैश लिए लोग अब अपने जीवन को सुलभ बना रहे है। आज का युवा गांव के क्षेत्रों में भी मोबाइल से ऑनलाइन भुगतान के जरिये अपना काम पूरा कर लेता है। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, कि अब यदि कोई किसी को 1 रुपया भेजता है, तो वो सीधा उसके खाते में पहुंच जाते है। ये पहले का जमाना नहीं है, जहां पीएम को कहना पड़े, कि 15 पैसा खाते में पहुंचता है। पीएम मोदी ने कहा, मैं आज तक ये नहीं समझ पाया, कि वो कौन सा पंजा था जो जनता के 85 पैसे घिस लेता था।
जानकारी के लिए बता दें, जर्मनी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज से भेंट की। इसके बाद दोनों नेता बर्लिन में भारत-जर्मनी IGC बैठक में शामिल हुए। जर्मनी में भारतीय समुदाय ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया। फेडरल चांसलरी के सामने सुबह से ही लोगों की लंबी लाइन लग गई थी। मीडिया के अनुसार, जर्मनी की राजधानी बर्लिन से पीएम मोदी तीन मई को डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन पहुंचेंगे।