यूपी विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे दमखम के साथ भाजपा का प्रचार कर रहे है, लेकिन उन्नाव में प्रधानमंत्री ने कुछ ऐसा कर दिया है, कि जिससे वह चर्चा में आ गए। दरअसल मंच पर पीएम के स्वागत-सम्मान के दौरान स्थानीय भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा उन्हें स्मृति स्वरूप रामदरबार प्रतिमा भेंट की। इसके बाद जिलाध्यक्ष ने पीएम मोदी के चरण स्पर्श किये, लेकिन पीएम मोदी ने तत्काल उन्हें रोककर उन्हें उनके पैर छूने से मना किया, किन्तु इसके बाद पीएम मोदी ने पलटकर बीजेपी जिलाध्यक्ष के पैर छू लिए।
पीएम मोदी ने क्यों छुए जिलाध्यक्ष के पैर
पीएम मोदी बीते रविवार को पुरवा विधानसभा के चंदन खेड़ा गांव में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। मंच पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी वहां मौजूद अन्य नेताओं से परिचय कर रहे थे। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश कटारिया ने पीएम मोदी को प्रभु श्रीराम की प्रतिमा भेंट करने के बाद उनके पैर छूने के लिए आगे बढ़े, लेकिन प्रधानमंत्री ने तत्काल उनको ऊपर उठा लिया और हाथों से इशारा करते हुए पैर नहीं छूने को लेकर समझाया।
जिनके रोम-रोम में प्रभु श्री राम का वास हो, ऐसे हमारे मोदी जी को जब रघुवर की प्रतिमा भेंट की गई तो उन्होंने देने वाले के चरण स्पर्श कर आभार जताया। pic.twitter.com/yR9wOfG6O0
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) February 20, 2022
प्रधानमंत्री मोदी ने जिलाध्यक्ष को समझाते हुए कहा, कि कार्यकर्त्ता और संगठन उनके लिए देवतुल्य है, और भगवान श्रीराम की प्रतिमा देने वाले से वह खुद के पैर नहीँ छुआ सकते। इसके बाद किसी की समझ में कुछ आता, तब तक प्रधानमंत्री ने अपने दोनों हाथों से जिलाध्यक्ष के पैर छू लिए। इसी बीच मंच पर मौजूद जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह भी प्रधानमंत्री के पैर छूने के लिए आगे बढ़े, किन्तु पीएम मोदी ने दोनों हाथ जोड़कर आदरपूर्वक उन्हें मना कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के जिलाध्यक्ष अवधेश कटारिया के पैर छू कर सबका दिल जीत लिया, इस दृश्य को देखकर मंच पर उपस्थित हर नेता और जनसमूह भी गदगद दिखा।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अवधेश कटियार को संगठन ने पिछले साल उन्नाव जिलाध्यक्ष नियुक्त किया था। उन्नाव के चंदनखेड़ा में रविवार को आयोजित रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कि सपा के लिए सरकार का मतलब एटीएम है। इनके लिए सत्ता ऐसी तिजोरी है जिससे पैसे निकालो और अपना घर भरो। जबकि बीजेपी के लिए सरकार का अर्थ नागरिको की सेवा करना है। एक जनसभा में पुलिस कर्मचारियों से किए गए अखिलेश के व्यवहार पर पीएम मोदी ने कहा, कि इसके जरिये दंगाई, माफिया और अपराधी दोस्तों की हिम्मत बढ़ाने का प्रयास किया गया है।
भाजपा नेता अरुण यादव ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, ”एक कार्यकर्ता के पैर सिर्फ मोदीजी ही छू सकते हैं. वजह ये है कि श्रीराम की मूर्ति देने वाले से खुद के पैर नहीं छुआ सकते।”
एक कार्यकर्ता के पैर सिर्फ मोदीजी ही छू सकते है
एक कार्यकर्ता के पैर सिर्फ मोदीजी ही छू सकते है
वजह ये है कि श्रीराम की मूर्ति देने वाले से खुद के पैर नहीँ छुआ सकते pic.twitter.com/SiJQQrdC9s
— Arun Yadav (@beingarun28) February 20, 2022