देश में बाघों के सरंक्षण के लिए शुरू किए गए प्रोजेक्ट टाइगर को 50 वर्ष पूरे हो चुके है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (9 अप्रैल, 2023) को कर्नाटक स्थित बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान पहुँचकर जंगल सफारी में हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने बांदीपुर परिसर से अपनी सफारी की शुरुआत की और घने जंगलों में लगभग 20 किलोमीटर की यात्रा की। इससे पहले सुबह एक विशेष हेलिकॉप्टर से पीएम मोदी पठारी नीलगिरी जिले के मेलुकमनहल्ली हेलीपैड पहुंचे और फिर वहां से सड़क मार्ग द्वारा बांदीपुर गए।
जंगल सफारी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्टाइलिश लुक्स सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने टाइगर प्रोजेक्ट के 50 साल पूरे होने के अवसर पर ‘अमृत काल’ का विजन फॉर टाइगर कंजर्वेशन और स्मारक सिक्का भी जारी किया। मैसूर में प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने पर बाघ गणना के नए आंकड़े भी जारी किए गए। नए आंकड़ों के अनुसार, देश में बाघों की संख्या 3,167 है।
A special day, in the midst of floral and faunal diversity and good news on the tigers population…here are highlights from today… pic.twitter.com/Vv6HVhzdvK
— Narendra Modi (@narendramodi) April 9, 2023
प्रधानमंत्री मोदी ने अवैध वन्यजीव व्यापार पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से ‘इंटरनेशनल बिग कैट्स अलायंस (IBCA)’ को भी लॉन्च किया। यह अलायंस बिग कैट प्रजातियों को शरण देने वाले आसपास के देशों की सदस्यता के साथ दुनिया की सात प्रमुख बड़ी बिल्लियों बाघ, शेर, तेंदुआ, हिम तेंदुआ, प्यूमा, जगुआर और चीता के संरक्षण और उनकी सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करेगा।
जंगल सफारी पर निकले प्रधानमंत्री मोदी ने बांदीपुर टाइगर रिजर्व में प्रकृति से जुड़कर भारत के वन्य जीवन, प्राकृतिक सुंदरता और विविधता की झलक देखी। सफारी का लुत्फ उठाने के दौरान प्रधानमंत्री मोदी कैमरे को हाथ में लिए तस्वीरें खींचते हुए भी नजर आए। इसके साथ ही सुदूर व दूरदराज की चीजों को देखने के लिए उन्होंने दूरबीन का इस्तेमाल किया।
Some more glimpses from the Bandipur Tiger Reserve. pic.twitter.com/uL7Aujsx9t
— Narendra Modi (@narendramodi) April 9, 2023
बांदीपुर नेशनल पार्क में वैश्विक स्तर पर बाघों के प्रमुख आवास के रूप में उभरा है। यह राष्ट्रीय उद्यान पश्चिमी घाट और मैसूरु-ऊटी राजमार्ग के मध्य स्थित है। बांदीपुर टाइगर रिजर्व नीलगिरि की जैविक गतिविधियों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। नागरहोले स्थित राजीव गाँधी नेशनल पार्क भी इसी का भाग है। ये नेशनल पार्क इसके उत्तर-पश्चिम में स्थित है, जबकि इसके दक्षिण में तमिलनाडु का मुदुमलै वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी है। वहीं इसके दक्षिण-पश्चिम में केरल का वायनाड वाइलफ्लाईफ़ सैंक्चुरी है। इसका गठन 19 फरवरी, 1941 को बनाए गए वेणुगोपाल वाइल्ड्लाइफ़ पार्क को विस्तारित करके हुआ था।
बता दें, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने बाघों के संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 1 अप्रैल, 1973 को बांदीपुर में ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ का शुभारंभ किया था। इस परियोजना के अंतर्गत भारत में बाघों के संरक्षण और उनकी जनसंख्या बढ़ाने के प्रयासों को मजबूती मिली है। विशेष बात यह भी है, कि बांदीपुर टाइगर रिजर्व को दुनिया में बाघों के प्रमुख निवास स्थान के रूप में मान्यता प्राप्त है।