प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (8 फरवरी, 2023) को संसद में नीले रंग का जैकेट पहने नजर आए। पीएम मोदी द्वारा पहना गया यह जैकेट कपड़ों से नहीं बल्कि प्लास्टिक के बोतलों को रिसाइकिल करके बनाया गया है। प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे। पीएमओ ने इस संबंध में ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तमिलनाडु में करूर स्थित एक कंपनी श्री रेंगा पॉलीमर्स ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पहनी गई इस जैकेट को तैयार किया है। कंपनी ने इंडियन ऑयल को PET बॉटल से बने 9 अलग-अलग रंगों के कपड़े भेजे थे। फिर जैकेट के रंग को फाइनल करने के बाद इसे गुजरात में प्रधानमंत्री मोदी के टेलर के पास भेजकर जैकेट को तैयार किया गया।
The jacket PM @narendramodi is wearing today is made of material recycled from plastic bottles. pic.twitter.com/zfnci7z71f
— Vikas Bhadauria (@vikasbha) February 8, 2023
बताया जा रहा है, की आधे बाजू वाली इस जैकेट को बनाने में लगभग 15 बोतलों का उपयोग होता है। वहीं फुल बाजू वाले जैकेट को बनाने में 28 बोतलों का प्रयोग किया जाता है। बोतलों से पहले फाइबर तैयार करने के बाद फेब्रिक बनाया जाता है। इससे पहले इंडियन ऑयल कॉर्प लिमिटेड ने सोमवार (6 फरवरी, 2023) को टवीट कर प्रधानमंत्री को पीईटी बोतलों से बनी पोशाक भेंट करने के बारे में जानकारी दी थी।
Hon'ble Shri @narendramodi, presented with a dress made out of recycled PET bottles under #IndianOil's #Unbottled initiative by @ChairmanIOCL.
We will convert 100 million PET Bottles annually to make uniforms for our on-ground teams & non-combat uniforms for our armed forces. pic.twitter.com/aRoK3fXY7Y
— Indian Oil Corp Ltd (@IndianOilcl) February 6, 2023
इंडियन ऑयल के चेयरमैन श्रीकांत एम वैद्य ने लिंक्डइन पर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए अपनी पोस्ट में लिखा था, “यह इंडियन ऑयल के लिए महत्वपूर्ण दिन है। प्रधानमंत्री मोदी ने हमारी दो प्रमुख सस्टेनेबिलिटी पहलों की शुरुआत की है। इस तरह का पहला प्रयास अनबॉटल के तहत हुआ है, इसके माध्यम से हम हर साल 10 करोड़ से अधिक पीईटी बोतलों को रिसायकल करेंगे।