लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का शुभारंभ शनिवार (17 फरवरी 2024) को दिल्ली में हो गया है। इस अधिवेशन के प्रथम दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उपस्थित रहे। पीएम मोदी ने राष्ट्रीय अधिवेशन में पहुँचे नेताओं से कहा, कि इस बार लोकसभा सीट पर भाजपा का सिर्फ एक ही उम्मीदवार होगा और वह है ‘कमल का फूल’।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा, कि बीजेपी का 370 लोकसभा सीटें जीतना श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी, जिन्होंने कश्मीर से अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के लिए लड़ाई लड़ी थी। पीएम मोदी ने कहा, कि इस बार के लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी का चुनाव चिह्न ‘कमल’ ही पार्टी का उम्मीदवार होगा। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से भाजपा की जीत एक बार फिर सुनिश्चित करने के लिए कहा।
पीएम श्री @narendramodi और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda ने भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय भाजपा राष्ट्रीय अधिवेशन का पार्टी के झंडे के साथ ध्वजारोहण कर शुभारंभ किया।#BJPNationalCouncil2024 pic.twitter.com/1rfWgyVnz5
— BJP (@BJP4India) February 17, 2024
पीएम मोदी ने अधिवेशन में उपस्थित पार्टी नेताओं से यह भी कहा, कि फर्स्ट टाइम वोटर को 2014 से पहले के भारत और 2014 के बाद के भारत के बीच का अंतर बताएँ। इसके साथ ही उन्हें बताए, कि इस दौरान कैसे भारत का गौरव बढ़ा है। प्रधानमंत्री ने महिला वोटर पर भी फोकस करने और उनके लिए सरकार द्वारा किए कार्यों को बताने के निर्देश दिए।
दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दावा किया है, कि बंगाल में भी जल्द ही भाजपा की सरकार होगी। उन्होंने कहा, कि लोगों को मोदी की गारंटी पर भरोसा है। देश के प्रधान सेवक, जो देश के प्रशासन के कामों में पूर्णतया व्यस्त रहते हैं, लेकिन इसके बावजूद पार्टी उनकी प्राथमिकता है और वो पार्टी के लिए हमेशा खड़े रहे हैं। पार्टी कैसे आगे बढ़ेगी, हम किस प्रकार से पार्टी को आगे बढ़ा सकते हैं, प्रधानमंत्री जी पल-पल इस बात की चिंता करते है।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने बताया, कि पीएम मोदी ने कहा, कि बीजेपी 370 और एनडीए 400 पार में 370 सिर्फ एक आँकड़ा नहीं है। तावड़े के अनुसार, पीएम ने कहा, कि बीजेपी का उम्मीदवार कमल का फूल है। उम्मीदवारों का चयन चलता रहेगा, लेकिन कमल के फूल को जिताने के लिए हर कार्यकर्ता को काम पर लग जाना चाहिए।
उन्होंने कहा, कि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए केंद्र सरकार और बीजेपी की राज्य सरकारों की योजना के लाभार्थियों से कार्यकर्ता मिलेंगे। यह अभियान 25 फरवरी से देश भर में शुरू होगा। पीएम मोदी ने यह भी कहा, कि भाजपा कार्यकर्ता आने वाले 100 दिन तक सीधे बूथ पर काम करें। पिछले बार के मुकाबले हर बूथ पर 370 वोट ज्यादा मिले, इसके लिए काम करें।
बता दें, कि भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में दस हजार से ज्यादा प्रतिनिधि भाग ले सकते है। आगामी कुछ दिनों बाद ही आम चुनाव का एलान होना है। ऐसे में भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का प्रमुख मुद्दा लोकसभा चुनाव है और इसमें चुनाव के लिए रणनीति पर चर्चा हो रही है। बैठक में पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत बनाने पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा।