उत्तराखंड में आगामी 28 जनवरी से 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होने जा रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून में नेशनल गेम्स का उद्घाटन करेंगे। ऐसे में पीएम मोदी एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे है। पीएम मोदी नेशनल गेम्स के उद्घाटन के अलावा उत्तराखंड में चल रहे अन्य प्रोजेक्टों की जानकारी भी लेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है, कि शीतकालीन यात्रा का संदेश देने के लिए इस बार गंगोत्री के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा या यमुनोत्री के खरशाली जा सकते है। बता दें, कि कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी को राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह में आने का आमंत्रण दिया था।
दिल्ली से वापस लौटने के बाद सीएम धामी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया था, कि पीएम मोदी 38वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन के लिए उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे है। इसके साथ ही पीएम मोदी केदारनाथ और बदरीनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों को लेकर तमाम अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे।
दरअसल, धामी सरकार की योजना बदरी-केदार की तर्ज पर केंद्र सरकार की सहायता से सीमांत जनपद उत्तरकाशी के गंगोत्री और यमुनोत्री धामों का सुनियोजित विकास कराने की है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री धामी ने मुलाकात के दौरान पीएम मोदी से इस बार गंगोत्री के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा या यमुनोत्री के खरशाली आने का अनुरोध किया है।
सीएम धामी ने बताया, पीएम मोदी उत्तराखंड शीतकालीन चारधाम यात्रा को लेकर भी विशेष संदेश देश और दुनिया को दे सकते है। बताया जा रहा है, कि प्रधानमंत्री मोदी लगभग साढ़े पांच घंटे उत्तराखंड में रहेंगे। पीएम मोदी के दौरे को लेकर कार्यक्रम तय किए जा रहे हैं। इसके अलावा उनके दौरे को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं।