
फाइल फोटो (फोटो साभार: BJP4INDIA का ट्विटर अकाउंट)
गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर है। रविवार (20 नवंबर, 2022) को पीएम मोदी ने सबसे पहले सोमनाथ मंदिर पहुंच कर पूजा-अर्चना की और भगवान महादेव का पंचामृत अभिषेक किया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोमनाथ जिले के वेरावल इलाके में विशाल जनसभा को संबोधित किया।
वेरावल कस्बे में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कि चुनाव लोकतंत्र का उत्सव है। पीएम मोदी ने गुजरात की जनता से अधिक वोट करने की अपील करते हुए कहा, कि इस बार पोलिंग बूथ में पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ देना है। पीएम मोदी ने बताया, कि किस प्रकार सभी ओपीनियन पोल, आँकड़े और न्यूज चैनल बता रहे है, कि गुजरात में एक बार फिर भाजपा सरकार आ रही है।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में इस बात का उल्लेख भी किया, “लोग मुझसे पूछते है कि तुम इतनी दौड़-भाग क्यों करते है। मैं उन्हें बताना चाहता हूँ, कि मैं इसलिए इतनी दौड़-भाग करता हूँ, क्योंकि यह मेरा कर्तव्य है। आपके लिए मैं अपना कर्तव्य निभाता हूँ, तो आपको भी वोट देकर अपना कर्तव्य निभाना चाहिए।”
આજે ગુજરાતનો દરિયાકાંઠો ધમધમી રહ્યો છે. ગુજરાતના બંદરો હિંદુસ્તાનની સમૃદ્ધિનો દ્વાર બન્યા છે.
– પ્રધાનમંત્રી શ્રી @narendramodi pic.twitter.com/GH9T2d0tfR
— BJP (@BJP4India) November 20, 2022
पीएम मोदी ने भाजपा के कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा है, कि भाजपा के लोगों को अधिक नहीं सोचना है, उन्हें केवल अपने बूथ को जिताने के विषय पर चिंता करनी है। उन्होंने कहा, कि अगर भाजपा कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ जिता देंगे, तो यहाँ भाजपा सरकार अपने आप बन जाएगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के पुराने हालातों और वर्तमान स्थिति के विषय में चर्चा करते हुए कहा, कि दो दशक पहले तक लोग गुजरात के बारे में सोचते थे, कि यह एक सूखाग्रस्त राज्य है और कैसे विकास करेगा। जहाँ पानी नहीं है, लगातार अकाल से लोगों की स्थिति खराब है, ऐसा राज्य कैसे विकास करेगा।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में यह भी कहा, कि पहले लोगों की राय थी, कि गुजरात के नागरिक मात्र व्यापारी है। एक स्थान से सामान खरीदकर दूसरी जगह बेचते है, लेकिन भाजपा सरकार ने पानी की व्यवस्था की, सूखाग्रस्त इलाकों में पानी पहुँचाया गया। आज गुजरात कहाँ है, यह पूरा विश्व देख रहा है। आज समुद्र किनारे का यह क्षेत्र सम्पूर्ण विश्व में चमक रहा है।
पीएम मोदी ने आवास योजना, शौचालय योजना, उज्ज्वला योजना और हर घर नल कनेक्शन जैसे महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में उल्लेख करते हुए कहा, कि इन योजनाओं के कारण प्रदेश की माताओं, बहनों को अत्यंत लाभ मिला है। भाजपा सरकार ने माताओं को पीड़ा से मुक्त कराने का बीड़ा उठाया है और उनके दुखों को बहुत हद तक समाप्त कर दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न हुई समस्याओं और संकट काल में केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं का उल्लेख करते हुए कहा, कि निशुल्क अनाज भेजकर सरकार ने किसी भी घर में माताओं और बच्चों को भूखा सोने नहीं दिया। राज्य में पर्यटन, कृषि और दुग्ध उद्योग के विकास से किसानों को लाभ मिला है। पीएम मोदी ने कहा, कि नरेंद्र दिल्ली में तो भूपेंद्र गुजरात में लोगों की सेवा करेंगे। जनता को डबल इंजन की सरकार बनाए रखना है।