सीबीआई के डायमंड जुबली समारोह/चिंतन शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इशारों-इशारों में यह स्पष्ट कर दिया है, कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध उनकी सरकार की मुहिम धीमी नहीं पड़ेगी। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, कि सीबीआई को रुकने या हिचकने की जरूरत नहीं है, कोई भ्रष्टाचारी बचना नहीं चाहिए। भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में देश आपके साथ है, कानून आपके साथ है और संविधान आपके साथ है।
केंद्रीय जाँच एजेंसी (CBI) की स्थापना के 60 साल पूरे होने के अवसर पर सोमवार (3 अप्रैल, 2023) को डायमंड जुबली कार्यक्रम के उद्धघाटन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कि पहले भ्रष्टाचार की होड़ लगती थी और आरोपी निश्चिंत रहते थे। तब का सिस्टम उनके साथ खड़ा था। परिणामस्वरूप लोग फैसला लेने से डरने लगे, लेकिन अब देश में भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार हो रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कि वह जानते है, कि सीबीआई जिन लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, वह बहुत ताकतवर लोग है। लेकिन, सीबीआई (CBI) को कहीं पर भी घबराने या रुकने की जरूरत नहीं है। पीएम मोदी ने सीबीआई से यह भी कहा, कि किसी भी भ्रष्ट व्यक्ति को बख्शा नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा, “देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने में राजनीतिक इच्छा शक्ति में कोई कमी नहीं है। सीबीआई को कहीं पर भी हिचकने या रुकने की जरूरत नहीं है।
Addressing the Diamond Jubilee Celebrations of CBI. https://t.co/cFR0DOWi7c
— Narendra Modi (@narendramodi) April 3, 2023
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा है, “सालों तक ये लोग सरकार और सिस्टम का हिस्सा रहे हैं। आज भी वे कई जगह किसी राज्य में सत्ता का हिस्सा है। सालों तक इन लोगों ने भी एक इकोसिस्टम बनाया है। यह इकोसिस्टम अक्सर उनके काले कारनामों को छिपाने के लिए सरकारी संस्थाओं की छवि बिगाड़ने के लिए सक्रिय हो जाता है। ये लोग आपका ध्यान भटकाते रहेंगे। लेकिन आपको अपने काम पर फोकस रखना है कोई भी भ्रष्टाचारी बचना नहीं चाहिए।”
प्रधानमंत्री ने कहा, “सीबीआई ने अपने काम और कौशल से आम जनता के मन में एक विश्वास पैदा किया है। आज जब किसी को लगता है, कि कोई केस हल नहीं हो पा रहा है, तब आवाज उठती है कि मामला सीबीआई को दे देना चाहिए। यहाँ तक कि पंचायत स्तर पर भी लोग सीबीआई जाँच कराने की बात करते हैं। न्याय के इंसाफ के एक ब्रांड के रूप में सीबीआई का नाम हर जुबान पर है।”
लोग आंदोलन करते हैं कि केस उनसे लेकर CBI को दे दो। यहां तक कि पंचातय स्तर पर भी कोई मामला आता है तो लोग कहते हैं कि इसे CBI को दे देना चाहिए।
न्याय के, इंसाफ के एक ब्रांड के रूप में CBI हर जुबान पर है।
– पीएम @narendramodi
— BJP (@BJP4India) April 3, 2023
कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने सीबीआई अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा, कि करोड़ों भारतीयों ने आने वाले 25 सालों में भारत को विकसित बनाने का संकल्प लिया है। विकसित भारत का निर्माण प्रोफेशनल और प्रभावी संस्थानों के बिना संभव नहीं है। इसलिए सीबीआई पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। बीते 6 दशकों में सीबीआई ने मल्टी डायमेंशनल और मल्टी डिसप्लिनरी जाँच एजेंसी के तौर पर अपनी पहचान बनाई है। आज सीबीआई का दायरा बहुत बड़ा हो चुका है। महानगर से लेकर जंगल तक सीबीआई को दौड़ना पड़ रहा है।
भ्रष्टाचार कोई सामान्य अपराध नहीं होता।
भ्रष्टाचार, गरीब से उसका हक छीनता है, अनेक अपराधों को जन्म देता है।
भ्रष्टाचार, लोकतंत्र और न्याय के रास्ते में सबसे बड़ा रोड़ा होता है।
– पीएम @narendramodi
पूरा वीडियो देखें: https://t.co/7ZhjkMw7ru pic.twitter.com/mNMpuG06mf
— BJP (@BJP4India) April 3, 2023
पीएम मोदी ने कहा, कि सीबीआई की मुख्य जिम्मेदारी देश को भ्रष्टाचार से मुक्त कराना है। भ्रष्टाचार कोई सामान्य अपराध नहीं है। यह गरीब से उसका हक छीनता है। इससे कई अपराधों का जन्म होता है। विशेषतौर से जब सरकारी संस्थाओं में भ्रष्टाचार हावी हो, तब वह लोकतंत्र को फलने फूलने नहीं देता। जहाँ भ्रष्टाचार हावी होता है, वहाँ युवाओं के सपने बलि चढ़ जाते है। युवाओं को कोई अवसर नहीं मिलता। भ्रष्टाचार प्रतिभा का सबसे बड़ा दुश्मन होता है। यहीं से भाई-भतीजावाद परिवारवाद को बल मिलता है।