प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (7 जुलाई 2023) को गोरखपुर में गीता प्रेस के शताब्दी महोत्सव समारोह में प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद उन्होंने रेलवे स्टेशन से दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शुक्रवार को पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 12,110 करोड़ रुपए की लागत वाली 29 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया। बता दें, नौ वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 41वीं बार वाराणसी के दौरे पर हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वाराणसी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने मणिकर्णिका घाट पर पुनर्विकास मॉडल का निरीक्षण किया। इसके बाद पीएम ने हरिश्चंद्र घाट का दौरा किया। इस दौरान पीएम मोदी के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन भी उपस्थित रहे। पीएम ने जनकल्याणकारी योजना के लाभार्थियों से भी संवाद किया। इसके लिए वाराणसी सहित आसपास के जिलों से 14,000 लाभार्थी बुलाए गए थे।
वाराणसी में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “सावन महीने की शुरुआत हो, बाबा विश्वनाथ एवं माँ गंगा का आशीर्वाद हो और बनारस के लोगों का साथ हो तो फिर जीवन बिल्कुल धन्य हो जाता है। उन्होंने कहा, कि इस बार सावन में बाबा का दर्शन करने रिकॉर्ड श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।”
पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत भोजपुरी में करते हुए कहा, “अब जे भी बनारस आई, ऊ खुश होके ही जाई। उन्होंने कहा, कि मुझे इस बात की ज्यादा चिंता नहीं होती की इतने सारे लोग आएँगे। बनारस में ये सब कैसे मैनेज होगा, काशी के लोग मुझे सीखा देते है। मुझे पता है, कि काशी के लोग सब संभाल लेंगे। काशी के लोगों ने बाबा का दरबार ऐसा बना दिया कि यहाँ जो भी आता है, गदगद होकर जाता है।”
अब जे भी बनारस आई, त खुश हो के ही जाई…
आज पूरी दुनिया में आपकी और काशी की वाहवाही हो रही है। मुझे पता है कि काशी के लोग सब संभाल लेंगे।
आप लोगों ने काशी विश्वनाथ धाम और पूरे परिसर को भी इतना भव्य बना दिया है कि जो यहां आ रहा है, वो गदगद होकर जा रहा है। यह बाबा की कृपा है।
-…
— BJP LIVE (@BJPLive) July 7, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, “ये बाबा की इच्छा ही थी, कि हम निमित्त बन पाए। ये मेरा सौभाग्य है। आज काशी की पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है। हमने काशी की आत्मा को बनाए रखते हुए इसके नूतन काया का जो संकल्प लिया है, ये उसका विस्तार है। इसमें ट्रेन, रोड, पानी, शिक्षा, नगर विकास से जुड़े 12000 करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट हैं।”
पीएम मोदी ने पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा, कि पहले की सरकारों में योजनाएँ दिल्ली में बैठकर बनाई जाती थी और जमीनी स्तर पर क्या हो रहा है, इसका उन्हें पता ही नहीं होता था। भाजपा सरकार में लाभार्थियों से संवाद की परंपरा शुरू की। इससे हर विभाग और अधिकारी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे है।
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा, “सही मायने में लोकतंत्र अभी है। पहले लोकतंत्र के नाम पर गिने-चुने लोगों के हित साधे जाते थे। गरीब की कहीं पूछ नहीं रहती थी। भाजपा सरकार सच्ची सामाजिक न्याय और सेक्युलरिज्म का उदाहरण बन गई है। इससे कमीशन खाने वालों, दलाली करने वालों की दुकानें बंद हो गई हैं।” उन्होंने कहा, कि दशकों तक शासन करने वालों के मूल में ही बेईमानी रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी समेत पूर्वांचल को 12,110 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दिया। इनमें करीब 1800 करोड़ रुपए की लागत वाली योजनाओं का उन्होंने शिलान्यास किया और करीब 10,000 करोड़ रुपए की लागत वाली योजनाओं का लोकार्पण किया।
#WATCH | PM Narendra Modi lays the foundation stones of multiple development projects worth Rs 12,000 crores in Varanasi, Uttar Pradesh. pic.twitter.com/vnmOzJpbqO
— ANI (@ANI) July 7, 2023
प्रधानमंत्री मोदी ने सिपेट करसड़ा के वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर का लोकार्पण किया। इसमें 13.78 करोड़ रुपए से छात्रावास बन रहा है। इसके अलावा, इन योजनाओं में मणिकर्णिका घाट का कायाकल्प, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, तीन रेलवे ओवरब्रिज, काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 10 मंजिला अंतरराष्ट्रीय छात्रावास, 96 सड़कों की मरम्मत और उनका निर्माण कार्य शामिल है।
Live : PM Shri @narendramodi inaugurates and lays foundation stones of multiple development projects in Varanasi, Uttar Pradesh. https://t.co/jZgvWY5Zw7
— BJP LIVE (@BJPLive) July 7, 2023
इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर की दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-सोन नगर नई रेलवे लाइन का निर्माण, औडि़हार-जौनपुर सेक्शन रेलवे लाइन का दोहरीकरण, औडिहार-गाजीपुर सेक्शन रेलवे लाइन का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण, भटनी-औडिहार सेक्शन रेलवे लाइन का विद्युतीकरण, राष्ट्रीय राजमार्ग 56 वाराणसी-जौनपुर फोरलेन परियोजनाओं का लोकार्पण किया।