मंगलवार (16 मई, 2023) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 71,000 सरकारी नौकरी नियुक्ति पत्र का वितरण किया। इस दौरान पीएम मोदी ने नवनियुक्त अभ्यर्थियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित भी किया। बता दें, देश भर में 45 स्थानों पर ‘रोजगार मेले’ का आयोजन किया गया था। इस योजना के अंतर्गत केंद्र के साथ-साथ प्रदेश सरकारों में भी नियुक्तियाँ की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘रोजगार मेले’ में ग्रामीण दल सेवक, इंस्पेक्टर, क्लर्क, सेक्शन ऑफिसर, अनुमंडल अधिकारी, टैक्स असिस्टेंट, शिक्षक, प्रधानाध्यापक और रजिस्ट्रट समेत कई पदों पर नियुक्तियाँ की गई। कार्यक्रम के दौरान एक वीडियो संदेश में जानकारी दी गई, कि किस प्रकार पिछले 9 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेतृत्व में देश के सर्वांगीण और सर्वस्पर्शी विकास हुआ है।
पहले की धीमी और ऑफलाइन नियुक्ति प्रक्रिया को समाप्त कर ‘रोजगार मेले’ के जरिए तकनीक आधारित और समयबद्ध भर्ती प्रक्रिया अपनाई गई है। जो सरकारी नियुक्तियों की प्रक्रिया को तेज, सरल और पारदर्शी बनाती है। pic.twitter.com/qCHP9aISW2
— BJP (@BJP4India) May 16, 2023
वीडियो में बताया गया, कि विगत नौ वर्षों में राष्ट्र में अभूतपूर्व गति से ढांचागत विकास का निर्माण हुआ है और गरीब कल्याण के लिए संकल्पबद्ध प्रयास हुए है। इसके अलावा बड़े पैमाने पर उद्यमिता, रोजगार और स्वरोजगार के अवसर प्राप्त हुए है। युवा देश के सामर्थ्य का देश को लाभ मिले और कर्मठ कर्मयोगी देश के विकास में योगदान दें, इसी क्रम में पीएम मोदी ने एक वर्ष में 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरियाँ देने का विशाल लक्ष्य रखा गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा, कि रोजगार मेला सरकारी नियुक्तियों की प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने की एक पहल है। इससे विभागों में भी समय आधारित प्रक्रिया पूरी हो और तय लक्ष्य को पूरा करने के लिए सामूहिक प्रयास किए जाएँ। पहले की धीमी और ऑफलाइन नियुक्ति प्रक्रिया को समाप्त कर तकनीक आधारित और समयबद्ध नियुक्ति प्रक्रिया अपनाई गई है। इससे अनियमितता खत्म हुई है। अब हर महीने संपूर्ण चयन प्रक्रिया के माध्यम से नौकरियों के लिए पहल की जा रही है।
पीएम मोदी ने कहा, इसके अंतर्गत एक ही दिन में सभी नियुक्ति संबंधी प्रक्रियाओं को पूरा करना होता है। इससे युवा सशक्त होते है। इसके साथ ही व्यवस्था से जुड़ कर किस प्रकार काम करना है, कार्यस्थल की नैतिकता क्या होती है और मानव संसाधन की भूमिका क्या हो – इन विषयों पर एक ऑनलाइन मॉड्यूल ‘कर्मयोगी’ के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
Rozgar Mela is our endeavour to empower the youth and strengthen their participation in national development. https://t.co/nzn9JTwhWk
— Narendra Modi (@narendramodi) May 16, 2023
उन्होंने कहा, कि विभिन्न विभाग और प्रदेश सरकारें भी अब ‘रोजगार मेले’ का आयोजन कर रही है। इससे नियुक्ति प्रक्रिया सरल और स्पष्ट हो जाती है। पीएम मोदी ने कहा, “बीते 9 वर्षो में भारत सरकार ने सरकारी भर्ती प्रक्रिया को अधिक तेज करने, ज्यादा पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने को भी प्राथमिकता दी है।
प्रधानमंत्री ने कहा, आवेदन से लेकर परिणाम आने तक की प्रक्रिया ऑनलाइन की जाती है। ग्रुप C और D के पदों के लिए इंटरव्यू प्रक्रिया को समाप्त किया गया है। पीएम मोदी ने कहा, सबका साथ-सबका विकास के मंत्र के साथ कदम बढ़ाने वाला भारत, आज विकसित भारत बनने के लिए प्रयास कर रहा है। पिछले 9 वर्षों में स्टार्टअप कल्चर में क्रांति आई है और युवाओं को नए अवसर मिले है।