प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (11 दिसंबर 2022) को गोवा में मोपा हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। इस एयरपोर्ट को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर करीब 2,870 करोड़ रुपए से विकसित किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वर्ष 2016 में पीएम मोदी ने मोपा एयरपोर्ट की आधारशिला रखी थी। यह गोवा का दूसरा एयरपोर्ट है, जबकि पहला एयरपोर्ट डाबोलिम में स्थित है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (11 दिसंबर 2022) को गोवा में मोपा एयरपोर्ट के उद्घाटन कार्यक्रम में कहा, कि मुझे खुशी है, कि इस हवाई अड्डे के टर्मिनल का नाम मेरे प्रिय मित्र मनोहर जी के नाम पर रखा गया है। मनोहर जी अब इस हवाई अड्डे के माध्यम से यहाँ आने वाले हर किसी की याद में रहेंगे।”
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने गोवा के मोपा में जिस एयरपोर्ट का 2016 में शिलान्यास किया था, आज उसका उद्घाटन और पूर्व मुख्यमंत्री स्व. श्री मनोहर पारिकर जी के नाम पर कर देश को समर्पित किया। pic.twitter.com/EOU4xeNaf6
— Neetu Dabas 🇮🇳 (@INeetuDabas) December 11, 2022
बता दें, गोवा में बने डाबोलिम एयरपोर्ट से 15 घरेलू और 6 अंतरराष्ट्रीय जगहों के लिए कनेक्टिविटी है, वहीं मोपा हवाई अड्डे के जरिए 35 घरेलू और 18 अंतरराष्ट्रीय जगहों के लिए कनेक्टिविटी का विस्तार हो जाएगा। यह एयरपोर्ट अगले साल 5 जनवरी से शुरू होगा। एयरपोर्ट शुरू होने के बाद गोवा के पर्यटन में तेजी की उम्मीद जताई जा रही है।
उल्लेखनीय है, कि वर्ष 2014 में नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली केंद्र सरकार सत्ता में आने के बाद से नए एयरपोर्ट के निर्माण ने गति पकड़ी है। वर्ष 2014 से पहले तक देश में कुल एयरपोर्ट की संख्या 74 थी, जो अब बीते 8 सालों में बढ़कर 140 से अधिक हो गई है। केंद्र की मोदी सरकार का लक्ष्य आगामी 5 वर्षो में देश में एयरपोर्ट की संख्या 220 से ज्यादा बढ़ाने की है।