ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज इनदिनों भारत दौरे पर है। बीते गुरुवार (9 मार्च 2023) को पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बानीज के साथ दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा और निर्णायक टेस्ट मैच देखा था। इसी क्रम में शुक्रवार (10 मार्च 2023) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज के बीच हैदराबाद हाउस में कई अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
#WATCH | PM Narendra Modi and Australian PM Anthony Albanese meet at Hyderabad House to hold bilateral talks pic.twitter.com/kcZh3rjmJG
— ANI (@ANI) March 10, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बैठक के दौरान दोनों राष्ट्राध्यक्षों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिरों पर हो रहे हमलों का मुद्दा भी उठाया। मीडिया को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने स्वयं इसकी जानकारी दी। पीएम मोदी ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों के ऊपर लगातार हमलों की खबरें आ रहीं है। यकीनन इसने भारत में लोगों को चिंतित किया। इस संबंध में मैंने प्रधानमंत्री अल्बानीज से चर्चा की है। उन्होंने मुझे आश्वस्त किया है, कि उनकी सरकार के लिए भारतीयों की सुरक्षा सबसे अहम है, और ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले भारतीयों को पूरी सुरक्षा दी जाएगी।
I have seen reports of attacks on temples in Australia. I have conveyed this to PM Albanese and he has assured me that the safety and well-being of the Indian community in Australia is a priority for them: PM Modi pic.twitter.com/NqsxUA8f47
— ANI (@ANI) March 10, 2023
भारत में अपने पहले दौरे पर आए ऑस्ट्रेलियन प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस का स्वागत करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री अल्बनीज का भारत में उनके पहले स्टेट विजिट पर स्वागत करता हूँ। पिछले वर्ष दोनों देशों ने प्रधानमंत्रियों के स्तर पर वार्षिक समिट करने का निर्णय लिया था। प्रधानमंत्री अल्बनीज की इस यात्रा से इस श्रृंखला का शुभारंभ हुआ है।
पीएम मोदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, सुरक्षा सहयोग हमारी रणनीति का महत्वपूर्ण स्तंभ है। इंडो पैसेफिक क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कि रक्षा के क्षेत्र में हमने पिछले कुछ वर्षो में उल्लेखनीय समझौते किए है। दोनों देशों की सेनाओं ने लॉजिस्टिक सेवाओं का आदान-प्रदान किया। युवा सैनिकों के बीच संपर्क और रिश्ते बढ़ाने के लिए नई स्कीम शुरू की है। हमने विश्वस्त और मजबूत सप्लाई चेन को मजबूत करने के लिए बात की है।
वहीं बीते गुरुवार को एंथनी अल्बानीज मुंबई में भारत के पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर भी सवार हुए। इस दौरान भारतीय नौसेना ने ऑस्ट्रेलियन प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस दौरान ऑस्ट्रेलियन पीएम आईएनएस विक्रांत पर लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) के कॉकपिट में भी बैठे। भारतीय नौसेना के अधिकारियों ने अल्बानीज के साथ भारत के सबसे बड़े विमानवाहक पोत के बारे में जानकारी साझा की। गौरतलब है, कि अल्बानीज आईएनएस विक्रांत पर जाने वाले पहले विदेशी पीएम है।
जानकारी के लिए बता दें, पिछले दो महीने में ऑस्ट्रेलिया में कई बार हिंदू मंदिरों को भारत विरोधी तत्वों ने निशाना बनाया था। वहीं पिछले महीने फरवरी में भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर ऑस्ट्रेलिया में चरमपंथी खालिस्तानी समूहों द्वारा भारतीय समुदाय पर किए गए हमले की कड़ी निंदा की थी। विदेश मंत्रालय ने स्थानीय अधिकारियों से मामले की जांच शुरू करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह भी किया था।