
युवती के साथ मारपीट करने वाले तीन युवक गिरफ्तार, (फोटो साभार: X/@DehradunPolice)
राजधानी देहरादून स्थित पर्यटक स्थल सहस्रधारा में तीन युवकों द्वारा एक युवती के साथ मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने बाद मामले का संज्ञान लेते हुए राजपुर थाना पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है। हालांकि अभी तक पीड़ित युवती के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया, कि रविवार को सोशल मीडिया पर एक युवती और तीन युवकों के झगड़े का वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में तीनों युवक एक युवती से मारपीट करते हुए नजर आ रहे थे। मामले पर स्वतः संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के लिए एसओ राजपुर को निर्देशित किया गया था। पुलिस ने वीडियो में दिख रही स्कूटी के नंबरों को ट्रेस कर मारपीट करने वाले युवकों की पहचान की।
युवती के साथ मारपीट के वीडियो का एसएसपी देहरादून ने लिया संज्ञान, वीडियो में युवती के साथ मारपीट कर रहे 03 युवकों को पुलिस ने लिया हिरासत में, की गई वैधानिक कार्यवाही, pic.twitter.com/jbiDaF9Qop
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) April 13, 2025
पुलिस ने स्कूटी के नंबर के आधार पर पौड़ी के झलपड़ी श्रीकोट निवासी प्रमोद सिंह, आकाश सिंह और गौरव रावत को पकड़ लिया। इन सभी का पुलिस एक्ट में चालान किया गया। जबकि, दोनों स्कूटरों को सीज कर दिया गया है। एसएसपी ने बताया, कि यदि पीड़ित पक्ष की ओर से कोई शिकायत की जाती है, तो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
चौकी प्रभारी आईटी पार्क दीपक द्विवेदी ने बताया, कि पुलिस ने जब मामले की जांच की, तो सामने आया है, कि 10 अप्रैल को युवक व युवतियों का अलग-अलग ग्रुप सहस्रधारा घूमने गया था। इस दौरान युवक ने युवती पर कोई टिप्पणी कर दी, जिसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसी बीच युवक ने युवती को थप्पड़ मारा, जिसके बाद युवती भी युवक के साथ मारपीट करने लगी।
गौरतलब है, कि गर्मियों का सीजन शुरू होते ही पर्यटक स्थल सहस्रधारा और मालदेवता में इन दिनों भारी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। वहीं वीकेंड में पर्यटकों की संख्या में और भी अधिक इजाफा हो जाता है। अक्सर देखने में आता है, कई पर्यटक नदी किनारे खुलेआम शराब का सेवन करते है और कई बार विवाद की स्थिति भी उत्पन्न भी हो जाती है।