हल्द्वानी स्थित बनभूलपुरा क्षेत्र में नोटों की गड्डियां बांटने और इंस्टाग्राम पर भड़काऊ वीडियो पोस्ट कर एक्शन-रिएक्शन लिखने वाले हैदराबाद के सलमान खान को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है, कि वह कितनी रकम लेकर हल्द्वानी पहुंचा था और उसके पास यह पैसा कहां से आया। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया, कि बांटी गई नकदी के स्रोत और सलमान के सोशल मीडिया हैंडल पर डाले वीडियो की जांच कराई जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नोटों की गड्डियाँ बाँटने वाली संस्था का नाम हैदराबाद यूथ करेज है। इसका इसी नाम से एक फेसबुक पेज भी है, जिसके लाखों फॉलोवर हैं। दरअसल ये संस्था दावा तो करती है, कि यह लोगों से रकम इकट्ठा करके जरुरतमंदो की मदद करता है। हालाँकि, इसकी सोशल मीडिया पोस्ट से पता चलता है, कि यह कट्टरपंथी संगठन है। इसके मुखिया सलमान के इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोवर है।
सलमान नाम का यह शख्स एक अन्य व्यक्ति के साथ 10 फरवरी 2024 को हल्द्वानी पहुँचा था। इसके बाद से सोशल मीडिया पर लगातार ऐसे वीडियो सामने आ रहे है, जिनमें वह लोगों को रुपयों की गड्डियाँ बाँटते हुए नजर आ रहा है है। गौरतलब है, कि सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो व फोटो पोस्ट की है, वे उसके अकाउंट से 11 फरवरी को अपलोड हुईं है। पुलिस जांच कर रही है, कि आखिर किसने सलमान को वीडियो फोटो उपलब्ध कराईं।
अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस की रडार पर कुछ पत्रकार भी हैं। पुलिस को संदेह है, कि कहीं ये वीडियो तथाकथित पत्रकारों ने तो उसे उपलब्ध नहीं कराईं। वहीं पुलिस की सलमान के मोबाइल की कॉल डिटेल भी खंगाल रही है। पुलिस कई संदिग्धों की सीडीआर निकाल रही है। इसके साथ ही फोटो और वीडियो का स्रोत भी ढूंढ रही है। बताया जा रहा, कि पुलिस के हाथ कई अहम सुराग भी लगे है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान खान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो वीडियो अपलोड की है, उसमें उसने हवाई मार्ग से हैदराबाद आने की बात कही है। इस पोस्ट में एयरपोर्ट की भी फोटो है। पुलिस अब यह पता कर रही है, कि एयरपोर्ट पर होने वाली जांच में सलमान पकड़ में क्यों नहीं आ सका। इस संबंध में एसएसपी ने एयरपोर्ट ऑथिरिटी को पत्र भी भेजा है।
पुलिस ने जब सलमान को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया, तो उसके पास से जो बैग बरामद हुआ वह खाली था। दरअसल उसने जो तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी, उसमे वो बैग पैसों से भरा हुआ दिख रहा है। पुलिस पूछताछ कर रही है, कि बैग में कितनी रकम थी और उसे ये रकम कहीं हल्द्वानी या ऊधमसिंह नगर जिले से तो नहीं मिला या वह हैदराबाद से ही पैसा लेकर आया था।