राजस्थान के करौली में सांप्रदायिक हिसंक घटना के बाद जोधपुर से दो पक्षों के बीच झड़प की सूचना सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना जालौरी गेट की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, देर रात कुछ मुस्लिम युवको ने जालोरी गेट इलाके में ईद से एक रात पहले ईद का झंडा और लाउडस्पीकर लगाया था। इसके बाद जब दूसरे पक्ष के लोगो ने इस पर आपत्ति दर्ज की, तो मारपीट शुरू हो गई, पथराव होने लगे।
Communal tension, stone pelting in Jodhpur's Jalori Gate area hours before Eid, at least 4 policemen injured.
Track latest news updates here https://t.co/wQ4Zvf3G1e pic.twitter.com/Rc493LWojd— Economic Times (@EconomicTimes) May 3, 2022
जी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, जोधपुर में स्वतंत्रता सेनानी की प्रतिमा पर इस्लामिक झंडा फहराने को लेकर शुरु हुआ विवाद अब तक जारी है, दरअसल इनदिनों जोधपुर में तीन दिवसीय परशुराम जयंती महोत्सव का कार्यक्रम चल रहा है। इसी क्रम में जोधपुर के जालौरी गेट चौराहे पर स्वर्गीय बालमुकंद बिस्सा चौराहे पर भगवा ध्वज फहराए गए थे। भगवा ध्वज फरहाने को लेकर कुछ आपत्ति के बाद प्रशासन ने ब्राह्मण समाज से निवेदन कर सोमवार को दोपहर में भगवा ध्वज उतरवा लिए, लेकिन रात होते-होते अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों ने स्वतंत्रता सेनानी के प्रतिमा पर चढ़कर इस्लामिक झंडा लगाकर उनके चेहरे को टेप से ढक दिया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस प्रकरण को लेकर स्वतंत्रता सेनानी बालमुकुंद बिस्सा के वंशजो और हिंदू संगठनो ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से मिलकर उन्हें समझाने का प्रयास किया, और उनसे इस्लामिक झंडा उतारने का निवेदन किया। बताया जा रहा है, इस दौरान मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने हिंदू संगठनों के कार्यकर्त्ताओ पर हमला बोल दिया और उन्हें बेहरहमी से पीट दिया। जल्द ही ये खबर पूरे शहर में आग की तरह फैल गई।
जानकारी के अनुसार, इसके बाद जालोरी गेट चौराहे पर दोनों पक्षों के लोगों का पहुंचना शुरू हो गया। भीड़ बढ़ते देख पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया और पुलिस पर पथराव होने पर पुलिस को आंसू गैस के गोले तक भी छोड़ने पड़े। हालांकि बाद में अल्पसंख्यक वर्ग के काजी साहब के समझाने- बुझाने पर मामला सुलझा लिया गया। हिंसक माहौल के मद्देनजर मुफ्ती आजम शेर मोहम्मद ने अपील की, मुस्लिम लोग अपने घरों और मोहल्ले की मस्जिद में ही नमाज पढ़े।
वहीं आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान के जोधपुर में देर रात झंडे-लाउडस्पीकर को लेकर शुरू हुआ विवाद रुक नहीं रहा है। देर रात हिंसा के बाद मंगलवार के दिन उपद्रवियों ने भाजपा विधायक के घर बाहर बाइकों को आग लगा दी है। बताया जा रहा है, मंगलवार सुबह भी दोबारा पथराव की सूचना सामने आईं है। जोधपुर में सोमवार देर रात 1 बजे से सभी इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई है, वहीं राजस्थान के करौली जिले में अतिरिक्त 600 जवानों को तैनात किया गया है, और निगरानी के लिए ड्रोन भी तैनात किए गए है।