बिहार की बोधगया पुलिस बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा की जासूसी के आरोप में एक संदिग्ध चीनी महिला की तलाश कर रही है। पुलिस ने आरोपित महिला को पकड़ने के लिए उसका स्केच बनवाकर अलर्ट जारी किया है। महिला का नाम सॉन्ग शियाओलॉन (Song Xiaolan) बताया जा रहा है, और वह एक लंबे वक्त से भारत के विभिन्न स्थानों में रह रही थी, लेकिन अचानक कुछ दिन पहले महिला गायब हो गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इनदिनों बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा काल चक्र पूजा के मद्देनजर बिहार के बोधगया में प्रवास कर रहे है। इसी बीच पुलिस को बोधगया में रह रही चाइनीज महिला की खुफिया जानकारी मिली। इसके बाद जब पुलिस ने महिला की खोजबीन की, तो उसका कहीं कुछ पता नहीं चला सका। पुलिस को संदेह है, कि चीनी महिला जासूसी करने के लिए ही भारत में घूम रही थी।
Input has come that a Chinese woman is living in Gaya. We were getting inputs for last 2 years. Searches are underway. At present, Chinese woman is not being located, due to which many suspicious points are being raised.Suspicion of being a Chinese spy can't be ruled out:SSP Gaya
— ANI (@ANI) December 29, 2022
रिपोर्ट्स के अनुसार, सॉन्ग शियाओलॉन नाम की चीनी महिला पिछले दो सालों से बोधगया समेत देश के विभिन्न राज्यों में रह रही थी। गया की एसएसपी हरप्रीत कौर ने मीडिया को बताया की, कि ऐसे खुफिया जानकारी मिली है, कि चीनी महिला गया में रह रही है। पुलिस चीनी महिला के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। उन्होंने कहा, कि महिला के चीनी जासूस होने की बात से फिलहाल इंकार नहीं किया जा सकता है।
उल्लेखनीय है, कि कालचक्र पूजा के लिए दलाई लामा इन दिनों बिहार के बोधगया में प्रवास कर रहे है। कालचक्र पूजा को बौद्ध श्रद्धालुओं का महाकुंभ कहा जाता है। इस दौरान बौद्ध भिक्षु आध्यात्मिक प्रक्रिया का अभ्यास करते है। अनुमान लगाया जा रहा है, कि चीनी महिला चीन के इशारे पर दलाई लामा की जासूसी कर रही थी। खुफिया जानकारी के बाद तिब्बत मंदिर से लेकर महाबोधि मंदिर तक सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।