कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने 1962 में चीन के भारत पर हमले को ‘कथित’ बताकर हंगामा खड़ा कर दिया है। अय्यर ने चीन के भारत पर हमले को एक स्पष्ट युद्ध मानने की बजाय इस पर संदेह और शंकाएँ उत्पन्न करने का प्रयास किया है। भाजपा ने मणिशंकर अय्यर की 1962 के भारत-चीन युद्ध पर की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है।
मंगलवार (28 मई, 2024) को मणिशंकर अय्यर ने एक कायर्क्रम में एक किताब के विमोचन के दौरान कहा, “अक्टूबर 1962 में चीन ने कथित तौर पर भारत पर आक्रमण किया।” उन्होंने इस दौरान 1962 के भारत-चीन युद्ध की कुछ घटनाएँ भी बताईं।
#WATCH | Delhi: At the book launch of ‘Nehru’s First Recruits’, Congress leader Mani Shankar Aiyar says, “… In October 1962, the Chinese allegedly invaded India. On the day that Tawang fell, the foreign service exams began in London. When they were over, the newspapers used to… pic.twitter.com/BiNnvayyqr
— ANI (@ANI) May 28, 2024
भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, “मणिशंकर अय्यर का कहना है, कि 1962 में चीन ने कथित तौर पर भारत पर आक्रमण किया था।” उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा, कि क्या यह राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मंजूरी के बिना संभव हो सकता है। उन्होंने कहा, कि दोनों इस मामले पर चुप्पी साधे हुए है।
#WATCH | BJP leader Gaurav Bhatia says,”…Mani Shankar Aiyar says that in 1962 China allegedly invaded India. Can this happen without the approval of Rahul Gandhi and Maillikarjun Kharge who are silent? Why this silence? We all know the relationship between India and China,… pic.twitter.com/dXkZt6uFsq
— ANI (@ANI) May 29, 2024
गौरव भाटिया ने आगे कहा, कि सभी लोग जानते है, कि भारत और चीन के बीच किस तरह का संबंध है। भारत चीन को उसकी जगह दिखाने के लिए मजबूती के साथ खड़ा है। उन्होंने आरोप लगाया, कि कांग्रेस और मणिशंकर अय्यर का यह संकेत कांग्रेस पार्टी की भारत विरोधी मानसिकता को दिखा रहा है।
वहीं, मणिशंकर अय्यर के बयान पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, “मणिशंकर अय्यर ने ‘कथित आक्रमण’ शब्द का इस्तेमाल करने के लिए बिना शर्त माफी माँगी है। उनकी उम्र की वजह से उन्हें छूट दी जानी चाहिए। कांग्रेस उनके शब्दों के चुनाव से खुद को अलग करती है।”
Mr. Mani Shankar Aiyar has subequently apologised unreservedly for using the term "alleged invasion" mistakenkly. Allowances must be made for his age. The INC distances itself from his original phraseology.
The Chinese invasion of India that began on October 20 1962 was for… https://t.co/74oXfL1Ur2
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) May 28, 2024
बता दें, कि कांग्रेस पार्टी द्वारा इस बयान से दूरी बनाने के बावजूद भी सोशल मीडिया पर मणिशंकर अय्यर की जमकर आलोचना हो रही है। इंटरनेट मीडिया पर लोगों का कहना है, कि चीन के भारत पर हमले को कथित बताकर अय्यर ने इतिहास में गड़बड़ी करने की कोशिश की है। गौरतलब है, कि मणिशंकर अय्यर ने कुछ दिनों पहले कहा था, “भारत को पाकिस्तान की इज्जत करनी चाहिए, क्योंकि उनके पास परमाणु बम है।”