लोकप्रिय बॉलीवुड गायक कृष्णकुमार कुन्नाथ (केके) का बीते मंगलवार को महज 53 वर्ष की आयु में कोलकाता में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। कोलकाता के नजरूल मंच में एक संगीत कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के दौरान गायक की तबीयत खराब हो गई थी। जिसके बाद वह अपने होटल लौट आए। केके को देर रात करीब साढ़े दस बजे कलकत्ता मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीएमआरआई) में भर्ती किया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। केके के आकस्मिक निधन से भारतीय फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केके के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए अपने ट्विटर संदेश में लिखा, “केके के निधन से दुखी हूँ, उनके गीतों से प्रत्येक आयु के लोग जुड़े हुए है। अपने बेहतरीन गीतों के जरिए वे हमारे दिल में हमेशा जीवित रहेंगे। ईश्वर उनके परिजनों को इस दुःख की घड़ी में शक्ति दे।”
Saddened by the untimely demise of noted singer Krishnakumar Kunnath popularly known as KK. His songs reflected a wide range of emotions as struck a chord with people of all age groups. We will always remember him through his songs. Condolences to his family and fans. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 31, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कोलकाता के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा होटल द ओबेरॉय ग्रैंड पहुंचे गए है, जहां केके रुके हुए थे। वहीं गायक केके के परिवार वाले भी कोलकाता के सीएमआरआई अस्पताल पहुंचे है। इसके बाद उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएसकेएम अस्पताल ले जाया जाएगा। गायक कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ केके (singer KK) की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गजा रही है। हालाँकि अब जो मीडिया रिपोर्ट्स सामने आ रही है, उसमें बताया जा रहा है, कि गायक के सिर और चेहरे पर चोट के निशान मिले है।
West Bengal | Family of singer #KK arrives in Kolkata. The singer passed away last night after a live performance in the city. His body is kept at CMRI hospital from where it will be taken to SSKM hospital. pic.twitter.com/F9kDmZDqz4
— ANI (@ANI) June 1, 2022
चोट के निशान मिलने के बाद कोलकाता पुलिस ने इस मामले में ‘अप्राकृतिक मौत’ का मुकदमा दर्ज किया है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है, कि पुलिस आयोजकों और होटल कर्मचारियों से पूछताछ कर सकती है। बताया जा रहा है, कि केके पिछले दो दिनों से कोलकाता में थे, इस दौरान केके ने कोलकाता के दो कॉलेज में आयोजित फेस्ट में परफॉर्म किया था।
शुरुआती जानकारी में केके की मृत्यु की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही है। हालाँकि चिकित्सक अभी कुछ भी बोलने से बच रहे है। गायक केके एकदम फिट और स्वस्थ थे और वह धूम्रपान और शराब से भी दूर रहते थे। सोशल मीडिया में उनके आकस्मिक निधन को लेकर कई सवाल उठाए जा रहे है। वहीं सोशल मीडिया पर गायक केके के अंतिम कार्यक्रम की कई वीडियो शेयर की जा रही है। कार्यक्रम के दौरान केके द्वारा “हम रहे या ना रहें कल, कल याद आएँगे ये पल, आशाएँ खिले दिल की, उम्मीदें हँसे दिल की, तू जो मिला, तो हो गया सब हासिल” जैसे गाने गाए थे।
#WATCH | Singer KK died hours after a concert in Kolkata on May 31st. The auditorium shares visuals of the event held some hours ago. KK was known for songs like 'Pal' and 'Yaaron'. He was brought dead to the CMRI, the hospital told.
Video source: Najrul Manch FB page pic.twitter.com/YiG64Cs9nP
— ANI (@ANI) May 31, 2022
उल्लेखनीय है, कि 23 अगस्त 1968 को दिल्ली में जन्मे लोकप्रिय गायक कृष्णकुमार कुन्नथ ने फिल्मों में मौका मिलने से पहले लगभग 3500 जींगल्स गाए थे। केके ने फिल्म ‘माचिस’ के गाने में दो लाइनें गाकर ‘छोड़ आए हम वो दुनिया’ गाने से बॉलीवुड में अपनी शुरुवात की थी। फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ के गाने ‘तड़प तड़प’ से उन्हें फिल्मो में बड़ा ब्रेक मिला था। इस गाने के लिए केके को बेस्ट प्लेबैक सिंगर के लिए गिल्ड फिल्म अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था। 2008 में भी ‘ओम शांति ओम’ फिल्म के गाने ‘आँखों में तेरी’ और 2009 में ‘बचना ए हसीनो’ फिल्म के गाने ‘खुदा जाने’ के लिए उन्हें बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड मिला था।