साधारण गानों को अपनी मधुर आवाज से और भी ज्याादा असाधारण बनाने वाले और सलमान खान को अपनी आवाज देकर स्टार बनाने वाले प्रसिद्ध गायक कलाकार सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम अब नहीं रहे।
4 जून 1946 को जन्मे एस पी बालासुब्रमण्यम कोरोना संक्रमण से अपनी जिंदगी की जंग हार गए। एस पी बालासुब्रमण्यम पांच अगस्त को कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद उन्हें चेन्नई के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया था।
13 सितंबर को उनकी कोरोना रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई थी परन्तु उसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई। इस कारण उन्हें लंबे वक्त से उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था।
शाम 4 बजे उनके पार्थिव शव को अस्पताल से चेन्नई के कोडमबाक्कम में मौजूद उनके घर ले जाया जाएगा। इसके बाद चेन्नई के बाहरी इलाके रेड हिल्स में मौजूद उनके फार्म हाउस में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
एसपी बाला सुब्रमण्यम द्वारा हिंदी गीतों के अलावा तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी कई लोकप्रिय गीत गए है। बहुमुखी प्रतिभा के धनी गायक बाला सुब्रमण्यम गाने के अलावा संगीत निर्देशन,डबिंग कलाकार और एक कुशल अभिनेता भी रह चुके थे।
बालासुब्रमण्यम को उनके गीतो के लिए छह बार राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका था। अलग अलग भाषाओं में गाये ये सभी गीत बालासुब्रमण्यम द्वारा उन्हें हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषा में गाने के लिए मिले हैं।
इसके अलावा बॉलीवुड फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजे जा चुके हैं. इतना ही नहीं साउथ इंडिया के संगीतकार उपेन्द्र कुमार के लिए उन्होंने एक ही दिन में सिर्फ बारह घंटों में 21 गीत रिकॉर्ड करने का रिकॉर्ड बना दिया इस रिकॉर्ड को आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है।