नब्बे के दशक में देशी सुपर हीरो ‘शक्तिमान’ धारावाहिक ने एक पीढ़ी के बच्चों का खूब मनोरंजन किया था। भारतीय सुपरहीरो टीवी शो में शक्तिमान की भूमिका मुकेश खन्ना ने निभाई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब मुकेश खन्ना ने एक इंटरव्यू में शक्तिमान को लेकर कहा है, कि कई दर्शको ने मुझ से अनुरोध किया है, कि आप शक्तिमान का दूसरा सीजन बनाइए, लेकिन मैंने तय कर लिया था, कि मुझे इस बार शक्तिमान को टीवी पर नहीं, बल्कि फिल्म में तौर पर लाना है।
मुकेश खन्ना एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा, कि ‘मैंने सोनी वालों के साथ हाथ मिला लिया है और उन्होंने भी इस बात को सार्वजनिक कर दिया है, कि शक्तिमान एक बहुत बड़ी फिल्म होने वाली है, जिसका बजट लगभग 300 करोड़ के आसपास होगा। मुकेश खन्ना ने कहा, कि हालाँकि जब तक सब कुछ तय नहीं हो जाता, तब तक वे इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता सकते।
Shaktimaan Back: Your ‘Shaktimaan’ is returning after a long time, this time 300 crores will be at stake https://t.co/4DeEcTzHRo
— World Daily News Blog (@WorldDailyNB) June 16, 2022
‘शक्तिमान’ को भव्य फिल्म के रूप में सिनेमाघरों तक लाने के संबंध में मुकेश खन्ना ने कहा, कि इस शक्तिमान फिल्म की कहानी मैंने अपने तरीके से तैयार करवाई है। मैंने निर्माताओं के सामने यही शर्त रखी थी, कि कहानी में कोई फेरबदल नहीं किया जायेगा। शक्तिमान का किरदार निभाने के लिए अभिनेता के चयन का जवाब देते हुए मुकेश खन्ना ने कहा, कि यदि कोई और शख्स शक्तिमान बनेगा, तो देश कि जनता उसे स्वीकार नहीं करेगी।
उल्लेखनीय है, कि कुछ समय पहले दिए एक इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने ‘शक्तिमान’ धारावाहिक के बंद होने की वजह का खुलासा किया था। मुकेश खन्ना ने कहा था, कि ‘शक्तिमान शनिवार को सुबह और मंगलवार रात को प्रसारित किया जाता था। इसके लिए मैं दूरदर्शन को तीन लाख 80 हजार रुपये अदा करता था। उसके बाद जब ये शो रविवार सुबह प्रसारित होना शुरू हुआ, तो दूरदर्शन वालो ने फीस बढ़कर 7 लाख 80 हजार कर दी। इसके बाद फीस 10 लाख 80 हजार कर दी गई। इसके बाद भी वे इसकी फीस 16 लाख करने की सोच रहे थे। तब मुझे बेहद नुकसान होने लगा था, जिसकी वजह से मुझे ये सुपरहीरो वाला टीवी शो बंद करना पड़ा था।