‘बाहुबली’ सीरीज फिल्म के स्टार प्रभास की फिल्म ‘राधे श्याम’ का दर्शक एक लंबे वक्त से इंतज़ार कर रहे थे। फिल्म ने भी रिलीज के दिन 79 करोड़ की ग्रैंड ओपनिंग कर सबको चौका दिया था, लेकिन इस फिल्म को शुरुवाती सफलता मिलने के बाद अगले पांच दिनों में बॉक्स ऑफिस पर बहुत बुरा हाल हो गया है। एक ओर इस फिल्म का हिंदी वर्जन फ्लॉप हो चुका है, वहीं आंध्र प्रदेश में भी फिल्म की कमाई में तेजी गिरावट देखी जा रही है।
फिल्म समीक्षकों के अनुसार, प्रभास स्टारर ‘राधे श्याम’ फिल्म की कमाई में गिरावट का सबसे बड़ा कारण है, कि पूरे देश में ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) की कमाई का आंकड़ा धुंआधार तरीके से आगे बढ़ रहा है। बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों बेहद कम बजट वाली फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की कमाई हर नए दिन के साथ बढ़ती जा रही है, वहीं 350 करोड़ की लगात से बनी फिल्म ‘राधे श्याम’ के दूसरे दिन 100 करोड़ कमाने के बाद भी दर्शको ने इस फिल्म को नकार दिया है।
बीते सोमवार के मुकाबले मंगलवार को राधे श्याम फिल्म के हिंदी वर्जन की कमाई में 20 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार को इस फिल्म ने 1.50 करोड़ का बॉक्स ऑफिस पर कारोबार किया था, जबकि मंगलवार को फिल्म सिर्फ 1.15 करोड़ की कमाई ही कर पाई। बेहद दिलचस्प बात ये है, कि अपने गृह राज्य आंध्र प्रदेश में भी फिल्म की कमाई में तेज गिरावट देखी गई है। बता दें, बेहद कम स्क्रीन्स मिलने के बावजूद ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्स ने पांच दिनों में करीब 59.5 करोड़ का कारोबार किया है। बॉक्स ऑफिस पर यह पहली बार हुआ है, कि सोमवार जैसे वर्किंग डेज में भी फिल्म की कमाई घटने की बजाय और बढ़ गई।
उल्लेखनीय है, कि कश्मीरी हिंदुओ के पलायन और नरसंहार पर केंद्रित ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म हर दिन अपनी कमाई के मामले में नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म शुक्रवार 11 मार्च को महज 550 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी, लेकिन दर्शकों के उत्साह को देखते हुए, अब यह फिल्म देशभर में लगभग दो हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर दिखाई जा रही है। इस फिल्म ने लगातार पांचवें दिन मंगलवार को 18 करोड़ रुपये का कारोबार किया है,जबकि सोमवार को फिल्म ने 15 करोड़ रुपये कमाए थे।