प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए साल 2025 के मौके पर देशवासियों को सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर देशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई, कि यह वर्ष नए अवसर, सफलता और अनंत खुशी लेकर आएगा।
Happy 2025!
May this year bring everyone new opportunities, success and endless joy. May everybody be blessed with wonderful health and prosperity.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 1, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर पोस्ट करते हुए लिखा, “2025 की ढेर सारी शुभकामनाएं। यह वर्ष सभी के लिए नए अवसर, सफलता और अंतहीन आनंद लेकर आए। सभी को बेहतर स्वास्थ्य और समृद्धि का आशीर्वाद मिले।” पीएम मोदी ने अपने बधाई संदेश के साथ लगभग 2.41 मिनट का एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें साल 2024 के दौरान देश की उपलब्धियाँ और विकास कार्यों का उल्लेख किया गया है।
India is a powerhouse of talent, filled with innumerable inspiring life journeys showcasing innovation and courage.
It is a delight to remain connected with many of them through letters. One such effort is the Green Army, whose pioneering work will leave you very inspired. https://t.co/jAQMmW4D9E
— Narendra Modi (@narendramodi) December 31, 2024
पीएम मोदी ने अपने संदेश में आगे लिखा, कि भारत ने इस साल धरती से लेकर अंतरिक्ष तक, रेलवे से लेकर रनवे तक और नवाचारों से लेकर संस्कृति तक अभूतपूर्व प्रगति की है। प्रधानमंत्री ने वर्ष 2024 को भारत के लिए आत्मविश्वास और उपलब्धियों का साल बताया और कहा, कि यह साल 2047 के विकसित भारत के लक्ष्य की ओर एक और कदम है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश में सभी देशवासियों की अपार खुशियों और तरक्की की कामना करते हुए नए साल को भारत के विकास के लिए नई संभावनाओं का साल बताया। उन्होंने कहा, कि 2025 देश के लिए नई उम्मीदों और सफलता के रास्ते खोलेगा। यह वर्ष सभी के लिए नए अवसर, सफलता और अनंत खुशी लेकर आए। सभी को उत्तम स्वास्थ्य और समृद्धि का आशीर्वाद मिले।”
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार (1 जनवरी 2025) को देशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा देशवासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं! वर्ष 2025 सभी के लिए खुशी, सद्भाव और समृद्धि लेकर आए! इस अवसर पर, आइए हम भारत और दुनिया के लिए एक उज्जवल, समावेशी और टिकाऊ भविष्य बनाने के लिए मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता को नवीनीकरण करें।
Wishing everyone a very Happy New Year! May the year 2025 bring joy, harmony and prosperity to all! On this occasion, let us renew our commitment to work together for creating a brighter, more inclusive and sustainable future for India and the world.
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 1, 2025
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारत और दुनिया के लिए एक उज्जवल, समावेशी और टिकाऊ भविष्य बनाने के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता को फिर से मजबूत करने का आह्वान किया।