प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन सोमवार 11 अप्रैल को वर्चुअल मीटिंग करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वर्चुअल मीटिंग के दौरान दोनों नेता द्विपक्षीय सहयोग के साथ-साथ रूस और यूक्रेन में जारी जंग पर भी चर्चा कर सकते है। विदेश मंत्रालय के अनुसार, वर्चुअल मीटिंग दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बनाने का काम करेगी।
उल्लेखनीय है, कि अमेरिका और भारत के बीच अगले सप्ताह 2 प्लस 2 वार्ता भी शुरू होने वाली है, विदेश मंत्रालय के अनुसार, नेताओं की वर्चुअल बातचीत चौथी भारत-अमेरिका 2 प्लस 2 मंत्रिस्तरीय वार्ता से पूर्व होगी। इस टू प्लस टू मीटिंग का नेतृत्व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनके अमेरिकी समकक्ष रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन करेंगे।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने एक बयान जारी करते हुए कहा, कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भारत और अमेरिका की सरकारों, अर्थव्यवस्थाओं और दोनों देशो के बीच संबंधों को और गहराई देने के लिए सोमवार को भारत के प्रधानमंत्री मोदी के साथ वर्चुअल वार्ता करेंगे। इस दौरान दोनों नेता कोरोना के खिलाफ मुकाबले, जलवायु संकट, वैश्विक अर्थव्यवस्था और इंडो-पैसिफिक में सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर बातचीत करेंगे।
US President Joe Biden will meet virtually with Prime Minister Narendra Modi of India on Monday, April 11 to further deepen ties between our governments, economies, and our people, reads the statement of White House Press Secretary Jen Psaki
(File pic) pic.twitter.com/ap6keAxEvi
— ANI (@ANI) April 10, 2022
इसी बीच भारत-अमेरिका 2 प्लस 2 मंत्रिस्तरीय बैठक में हिस्सा लेने के लिए भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वाशिंगटन डीसी पहुंच चुके है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अगले पांच दिन यानी 15 अप्रैल तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे।
#WATCH | Defence Minister Rajnath Singh reaches Washington DC to attend India-US 2+2 ministerial dialogue pic.twitter.com/JQfz8nvM2t
— ANI (@ANI) April 10, 2022