
प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी से दाखिल किया नामांकन, (चित्र साभार: @BJP4India)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (14 मई 2024) को उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। इस अवसर पर पीएम मोदी के साथ भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ उपस्थित रहे। वाराणसी के जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी एस राजलिंगम के समक्ष पीएम मोदी ने पर्चा दाखिल किया। नामांकन प्रक्रिया के बाद पीएम मोदी कॉन्वेंशन सेंटर ‘रुद्राक्ष’ पहुँचे, जहाँ पर उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावकों में गणेश्वर शास्त्री, वैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा और संजय सोनकर का नाम तय किया गया था। जहाँ गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ब्राह्मण हैं और अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा का मुहूर्त उन्होंने ही निकाला था और साथ ही समारोह में मुख्य पुजारी भी थे। सेवापुरी हरसोस गाँव के निवासी और जनसंघ के जमाने से कार्यकर्ता वैजनाथ पटेल व लालचंद कुशवाहा ओबीसी समाज से आते हैं, जबकि संजय सोनकर दलित समुदाय से आते है।
PM Shri @narendramodi files his nomination from Varanasi Lok Sabha Constituency. https://t.co/NNl7F9SiIR
— BJP (@BJP4India) May 14, 2024
उल्लेखनीय है, कि प्रधानमंत्री मोदी ने गंगा सप्तमी के दिन अपना नामांकन कराया है। इसके साथ ही आज राज पुष्य नक्षत्र का योग भी है। वहीं नामांकन से पहले पीएम मोदी ने बाबा कालभैरव की विधिवत पूजा-अर्चना की। साथ ही दशाश्वमेध घाट पर उन्होंने माँ गंगा की भी पूजा भी की। वहीं प्रचंड गर्मी के बावजूद समाहरणालय के सामने बड़ी संख्या में लोग जुटे। बता दें, पीएम मोदी ने नामांकन से एक दिन पहले वाराणसी में मेगा रोड शो किया था, जिसमें भारी संख्या में जनसैलाब उमड़ा था।
प्रधानमंत्री मोदी के वाराणसी का भव्य रोड शो करीब ढाई घंटे तक चला था और इसमें पांच लाख से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया। पीएम मोदी के नामांकन के दौरान LJP (रामविलास) के चिराग पासवान, टीडीपी के चंद्रबाबू नायडू, जनसेना नेता व सुपरस्टार पवन कल्याण, शिवसेना (BT) नेता व महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और महाराष्ट्र की ‘रिपब्लिकन पार्टी’ के नेता रामदास अठावले समेत आरएलडी के जयंत चौधरी भी उपस्थित रहे।