राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (29 जुलाई 2023) को नई दिल्ली में अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति ने पारंपरिक ज्ञान प्रणाली से लेकर भविष्य की तकनीक तक को संतुलित तरीके से महत्व दिया है। उन्होंने कहा, कि नई शिक्षा नीति से छात्रों को देश के विकास में अधिक से अधिक भागीदारी करने में प्रेरणा मिल रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, कि देश जैसे-जैसे मजबूत हो रहा है, वैसे-वैसे यहाँ के बारे में जानने के लिए लोगों में जिज्ञासा बढ़ रही है। पीएम मोदी ने कहा, कि योग, आयुर्वेद, कला और साहित्य के क्षेत्र में भारत अपार संभावनाओं वाला देश है।
As India is becoming stronger, the world's interest in India's traditions is also increasing. pic.twitter.com/PndxeserSP
— PMO India (@PMOIndia) July 29, 2023
पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान शिक्षकों और अभिभावकों से अपील करते हुए कहा, कि वो छात्रों को खुली हवा में उड़ने का अवसर दें। उन्होंने कहा, कि ऐसा करने से छात्रों में कुछ नया करने की प्रेरणा आएगी। पीएम मोदी ने छात्रों को पुस्तकों के दबाव से मुक्त होकर भविष्य को लेकर कुछ नया और बेहतर सोचने और उस दिशा में आगे बढ़ने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा, कि समर्थ युवाओं का निर्माण सशक्त राष्ट्र के निर्माण की सबसे बड़ी गारंटी होती है।
समर्थ युवाओं का निर्माण सशक्त राष्ट्र के निर्माण की सबसे बड़ी गारंटी होती है। pic.twitter.com/JCVxOLp7hI
— PMO India (@PMOIndia) July 29, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को उनकी प्रतिभा के आधार पर परखने की अपील करते हुए भाषा के आधार होने वाले निर्धारण को गलत बताया। पीएम मोदी ने मातृभाषा के सम्मान पर जोर देते हुए अपने संबोधन में कहा, कि बच्चों को उनकी मातृभाषा में शिक्षा मिलने से भारत के युवा टेलेंटेड हो रहे हैं।
युवाओं को उनकी प्रतिभा की जगह उनकी भाषा के आधार पर जज किया जाना सबसे बड़ा अन्याय है।
मातृभाषा में पढ़ाई होने से भारत के युवा टेलेंट के साथ अब असली न्याय की शुरुआत होने जा रही है।
– पीएम @narendramodi
पूरा वीडियो देखें: https://t.co/TqAvn4LHRM pic.twitter.com/lTLvtBBDeb
— BJP (@BJP4India) July 29, 2023
पीएम मोदी ने नई पीढ़ी के युवा तैयार करने की जरूरत पर जोर देते हुए इसे पूरा करने के लिए आने वाले 25 वर्षो को बेहद महत्वपूर्ण बताया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने सभी युवाओं को शिक्षा के समान अवसर मिलने, संसाधनों पर सभी के समान अधिकार होने, बच्चों की रूचि के हिसाब से उन्हें विकल्प मिलने और स्थान वर्ग या क्षेत्र की वजह से किसी भी छात्र के शिक्षा से वंचित न होने की जरूरत पर जोर दिया।