लोकसभा चुनाव 2024 की व्यस्तता के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ANI को दिए इंटरव्यू के दौरान कई मुद्दों पर खुलकर बात की। न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा, “एक ईमानदार आदमी को किसी से डरने की जरूरत नहीं है, पर जो भ्रष्टाचार से घिरे हैं, उनमें पाप का डर होता है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, “आज कितने विपक्ष के नेता जेल में हैं। मुझे कोई नहीं बताता और क्या ये वही विपक्षी नेता हैं, जो सरकारें चलाते थे? ये पाप का डर है। उन्होंने कहा, आखिर एक ईमानदार व्यक्ति को किस बात का डर? जब मैं मुख्यमंत्री था, तब उन्होंने मेरे गृह मंत्री को जेल में डाल दिया था। देश को समझना होगा, कि राजनीतिक नेताओं पर ईडी के सिर्फ तीन फीसदी केस ही हैं। 97 फीसदी मामले उन लोगों पर हैं, जो राजनीति से नहीं जुड़े हैं।”
ANI की संपादक स्मिता प्रकाश के सवालों का जवाब करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कि उनके पास तीसरे कार्यकाल के लिए बहुत सारी योजनाएँ हैं, लेकिन उनके निर्णय किसी को डराने-दबाने के लिए नहीं बल्कि जन-कल्याण और सर्वांगीण विकास के लिए हैं। पीएम मोदी ने कहा, बहुत कुछ अभी भी करना है। अब तक जो हुआ वो ट्रेलर है, उन्हें बहुत अधिक अभी करना है। पीएम मोदी ने इस दौरान ‘एक देश, एक चुनाव’ की बात करते हुए कहा, कि राज्यों में चुनाव होते रहते हैं और आचार संहिता लगती रहती है जिससे व्यवधान पैदा होता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कि वो चुनाव को छुट्टियों की तरह नहीं लेते हैं और अधिकारियों को 100 दिन की योजनाएँ बनाने के लिए कह दिया जाता है। उन्होंने जानकारी दी, कि रिसर्च के आधार पर अधिकारियों की टीम बना कर प्रेजेंटेशन लिए गए, AI की मदद ली गई, अगले 25 वर्षों की योजनाएँ बन रही हैं। पीएम मोदी ने कहा, कि ये उनका विजन नहीं है बल्कि 15-20 लाख लोगों के विचार इसमें समाहित हैं, ये देश का इनपुट है। इसे दस्तावेज के रूप में बनाया जा रहा है, जिसे राज्यों को भेज दिया जाएगा और राज्य इस पर काम करेंगे कि क्या हो सकता है क्या नहीं।
प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए संकेतो में कहा, कि अभी कुछ दिन पहले ही एक नेता ने कहा – मैं एक झटके में गरीबी खत्म कर दूँगा। पीएम मोदी ने कहा, कि जिनको पांच-छह दशकों तक देश में राज करने को मिला, वो जब आज ऐसा कहेंगे, तो देश सोचेगा कि ये क्या बोल रहे हैं। बकौल पीएम मोदी, वो जो कमिटमेंट करते हैं, उसकी ऑनरशिप भी लेते हैं और जब ऑनरशिप लेते हैं तो देश को भरोसा होता है। पीएम मोदी ने कहा, कि आज हम जो बात कहते हैं उस पर देश को भरोसा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “ये तो नामदार हैं और मैं कामदार हूँ। लोकतंत्र में इतनी नफरत नहीं होनी चाहिए। हमारे लिए ये न राजनीति का विषय है, न कभी होना चाहिए और न कभी होगा। हमारे लिए ये आस्था का विषय है। मेरे पास बड़ी योजनाएँ हैं, किसी को डरने की जरूरत नहीं है। मेरे निर्णय किसी को डराने, दबाने के लिए नहीं हैं। मेरे निर्णय देश के सर्वांगीण विकास के लिए हैं।