![](https://www.rastradhwani.com/wp-content/uploads/2025/02/Prime-Minister-Modi-took-a-dip-of-faith-in-Prayagraj-Mahakumbh.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी,,(चित्र साभार:X/@narendramodi)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (5 फरवरी 2025) को वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच प्रयागराज महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाकर पूरी दुनिया को एकता का संदेश दिया। संगम में पांच डुबकी लगाने के साथ पीएम मोदी ने खुशहाल एवं सशक्त भारत तथा विश्व कल्याण की कामना की। स्नान के बाद प्रधानमंत्री ने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया और लगभग 5 मिनट तक मंत्र का जाप करते हुए पूजा की। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहे।
पीएम मोदी ने प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के बाद सोशल मीडिया पर अपने संदेश में लिखा, “प्रयागराज महाकुंभ में आज पवित्र संगम में स्नान के बाद पूजा-अर्चना का परम सौभाग्य मिला। मां गंगा का आशीर्वाद पाकर मन को असीम शांति और संतोष मिला है। उनसे समस्त देशवासियों की सुख-समृद्धि, आरोग्य और कल्याण की कामना की।” हर-हर गंगे!
प्रयागराज महाकुंभ में आज पवित्र संगम में स्नान के बाद पूजा-अर्चना का परम सौभाग्य मिला। मां गंगा का आशीर्वाद पाकर मन को असीम शांति और संतोष मिला है। उनसे समस्त देशवासियों की सुख-समृद्धि, आरोग्य और कल्याण की कामना की। हर-हर गंगे! pic.twitter.com/ggovSSvhbF
— Narendra Modi (@narendramodi) February 5, 2025
बता दें, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह लगभग सवा 10 बजे बमरौली एयरपोर्ट पर पहुंचे और वहां से करीब साढ़े 10 बजे अरैली में हेलीपैड पर पहुंचे। हेलीपैड पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी जब त्रिवेणी संगम पहुंचे, उस वक्त आम श्रद्धालु भी संगम में स्नान कर रहे थे।
उल्लेखनीय है, कि पीएम मोदी के महाकुंभ आगमन के बावजूद अन्य श्रद्धालुओं को स्नान करने से रोका नहीं गया था। वहीं वीवीआईपी मूवमेंट के बाद भी कहीं कोई गतिरोध उत्पन्न नहीं हुआ और एक प्रकार से प्रधानमंत्री मोदी और अन्य श्रद्धालुओं ने एक साथ ही त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। इससे उत्साहित श्रद्धालुओं ने संगम तट पर हर हर गंगे और मोदी-मोदी के जयकारे लगाए।
धर्माचार्यों के अनुसार, बुधवार को विशिष्ट योग का भी संयोग भी रहा, क्योंकि इस समय गुप्त नवरात्रि चल रही है और बुधवार को भीष्माष्टमी भी थी। गुप्त नवरात्रि पर जहां देवी पूजन किया जाता है, वहीं, भीष्माष्टमी पर श्रद्धालु अपने पुरखों का तर्पण और श्राद्ध भी करते हैं।