आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर के भाजपा की चुनाव रैली का आगाज करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी तीन दिसंबर को देहरादून आ सकते हैं। बुधवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया, कि प्रधानमंत्री मोदी का राजधानी देहरादून का कार्यक्रम तकरीबन तय है।
उल्लेखनीय है, कि प्रधानमंत्री मोदी इसी माह पांच नवंबर को केदारनाथ धाम की यात्रा पर उत्तराखंड आए थे। प्रधानमंत्री मोदी की राजधानी देहरादून में प्रस्तावित चुनावी रैली के बाद अब बीजेपी पूर्ण रूप से चुनावी मैदान पर उतर चुकी है।
भाजपा प्रदेश इकाई के अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा है, कि प्रधानमंत्री मोदी का कुमाऊं मंडल का चुनावी दौरा भी शीघ्र ही तय कर लिया जाएगा। इसके बाद चुनावी अभियान को धार देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत पार्टी के अन्य दिग्गज नेताओं के कार्यक्रम भी तय किए जा रहे है।
उत्तराखंड राज्य में सत्तासीन भाजपा सरकार के पक्ष में प्रधानमंत्री मोदी की रैली से चुनाव अभियान की शुरुवात करने वाली बीजेपी ने आगामी विधानसभा में इस साठ से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है।
भाजपा के रणनीतिकार चुनाव की विधिवत घोषणा से पूर्व अपने वरिष्ठ नेताओं को चुनावी मैदान में उतारकर अपने पक्ष में वातावरण बनाने का प्रयास कर रहे है। चुनावी रणनीति के अंतर्गत बीजेपी पिछले एक महीने के दौरान पार्टी के सबसे वरिष्ठ नेताओं को मैदान में उतार चुकी है।
बीजेपी के कार्यकर्त्ताओ का कहना है, कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिसंबर माह के पहले हफ्ते में हो रहा उत्तराखंड का दौरा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तैयार किया जा रहा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी की विशाल जनसभा को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।