पिछले साल नवंबर में अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में स्टैंडअप कॉमेडी के दौरान वीर दास ने ‘टू इंडियाज’ नाम की कविता के जरिये अंतरराष्ट्रीय मंच का इस्तेमाल भारतीय समाज को अपमानित करने के लिए किया था। अब इस मामले में तथाकथित कॉमेडियन वीर दास को बॉलीवुड- हॉलीवुड की कुछ फिल्मो में काम कर चुकी अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का समर्थन मिला है। प्रियंका चपड़ा ने कॉमेडियन वीरदास को बहादुर और प्रेरणादायक बताया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट पर वीरदास के कार्यक्रम से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए वीरदास की प्रशंसा की है।
You are so brave & so inspiring to me: #PriyankaChopra praises #VirDas as she attends his show in LA@priyankachopra@thevirdas https://t.co/6U2OccA0JL
— India Forums (@indiaforums) April 30, 2022
उल्लेखनीय है, कि वीर दास ने पिछले साल 16 नवंबर को अमेरिका के जॉन एफ केनेडी सेंटर में अपनी के कविता के जरिये भारत विरोधी विचारधारा का प्रदर्शन किया था। अपनी कविता में कथित कॉमेडियन ने भारतीय समाज, राजनीति, देश से जुड़े संवेदनशील मुद्दों और प्रधानमंत्री मोदी को जमकर कोसा था। इस कथित कॉमेडियन ने भारत में नारी को पूजने की परंपरा को दुष्कर्म से जोड़ने का कुसंगित प्रयास किया था।
कथित कॉमेडियन वीरदास ने अमेरिकी मंच का इस्तेमाल हिंदुओ की छवि को धूमिल करने कोशिश के दौरान कहा था, “मैं उस भारत से आता हूँ, जहाँ नारी को सुबह पूजा जाता है और रात में सामूहिक बलात्कार होता है। वीर दास ये कहते हुए भूल गया, कि जिस अमेरिका की धरती में खड़े होकर वो ये बोल रहा है, उस अमेरिका ने दुष्कर्म के मामलों में कई देशों को पीछे छोड़ दिया है। वीर दास ने अपनी कथित कॉमेडी के नाम पर हिंदुओं को असहिष्णु दिखाते हुए भगवा रंग का भी भद्दा मजाक उड़ाया था।
केनेडी सेंटर में भारत विरोधी कविता पाठ के दौरान वीरदास ने कहा था, मैं उस भारत से आता हूं, जहां बच्चे एक-दूसरे का हाथ भी मास्क पहन कर पकड़ते है, लेकिन नेता बिना मास्क एक-दूसरे को गले लगाते है। इसके साथ ही साथ वीरदास ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर क्रिकेट पर भी कटाक्ष किया था। इसके बाद वैश्विक स्तर पर पीएम केयर फंड पर वीर दास ने सवाल उठाए थे और स्थानीय संवेदनशील मुद्दों को विदेशी मंच पर उठाने से वीर दास ने कोई गुरेज नहीं किया था। हालाँकि वीरदास का कविता पाठ देश के लोगों को कोई खास पसंद नहीं आया और भारत में लोगो ने उन्हें उनकी सही जगह बताना शुरू कर दिया था।