आपराधिक मानहानि मामले में लोकसभा की सदस्यता गंवाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गाँधी को लेकर पूरी कांग्रेस पार्टी उनका बचाव करने के लिए मैदान में उतर गई है। इसी बीच प्रियंका गाँधी वाड्रा ने भाजपा पर हमला करते हुए अपने परिवार की तुलना भगवान श्रीराम और पांडवों से की है। उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा ने रविवार (26 मार्च 2023) को राजधानी दिल्ली में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गाँधी फैमली की तुलना भगवान राम से करते हुए कहा है,“भाजपा परिवारवाद की बात करती है। मैं पूछना चाहती हूँ कि भगवान राम कौन थे? उन्होंने अपने परिवार अपनी धरती के लिए अपना धर्म निभाया, क्या वो परिवारवादी थे या पांडव परिवारवादी थे जो अपने परिवार के संस्कारों के लिए लड़े? हमारे परिवार के लोग इस देश के लिए शहीद हुए, क्या इसके लिए हमें शर्म आनी चाहिए? इस देश के लोकतंत्र को मेरे परिवार ने खून से सींचा है।”
#WATCH | You (BJP) talk about 'Pariwarvaad', I want to ask who was Lord Ram? Was he Pariwarvaadi, or were Pandavas Pariwarvaadi? Should we be ashamed because my family fought for the country? My family has nurtured the democracy of this country with their blood: Priyanka G Vadra pic.twitter.com/yKz9grr0Gg
— ANI (@ANI) March 26, 2023
प्रियंका गाँधी वाड्रा के इस बयान की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है। भाजपा आईटी सेल प्रभारी अमित मालवीय ने ट्वीट कर लिखा, “प्रियंका वाड्रा ने राहुल गाँधी जैसे भोगी की तुलना भगवान राम से और नेहरू-गाँधी परिवार को राजा दशरथ के समान बता दिया। ये करोड़ों राम भक्तों की आस्था पर गहरा प्रहार है। ये कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता। कल कांग्रेस के बड़े नेता ने नेहरू-गाँधी परिवार के लिए अलग कानून की माँग की थी।”
प्रियांका वाड्रा ने राहुल गांधी जैसे भोगी की तुलना भगवान राम से और नेहरू-गांधी परिवार को राजा दशरथ के समान बता दिया। ये करोड़ों राम भक्तों की आस्था पर गहरा प्रहार है। ये कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता।
कल कांग्रेस के बड़े नेता ने नेहरू गांधी परिवार के लिए अलग क़ानून की माँग की थी। pic.twitter.com/ukhrikvD7e— Amit Malviya (@amitmalviya) March 26, 2023
राजस्थान बीजेपी संगठन के प्रदेश मंत्री लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने ट्वीट कर कहा है, भगवान राम करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र है । अपने भ्रष्ट परिवार की उनसे तुलना कर आप करोड़ों लोगों की श्रद्धा पर प्रहार कर रही हैं, देश के 5000 करोड़ खाने के मामले में जमानत पर कौन है ? किसानों की जमीन लूटने वाला कौन है ?”
भगवान राम करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र है । अपने भ्रष्ट परिवार की उनसे तुलना कर आप करोड़ों लोगों की श्रद्धा पर प्रहार कर रही हैं
देश के 5000 करोड़ खाने के मामले में जमानत पर कौन है ?
किसानों की जमीन लूटने वाला कौन है ? pic.twitter.com/FDmFt1LTDv
— Laxmikant bhardwaj (@lkantbhardwaj) March 26, 2023
वहीं पत्रकार प्रदीप भंडारी ने प्रियंका गाँधी के बयान पर ट्वीट कर लिखा, “रामरामज्य की तुलना परिवारवाद से, त्रेतायुग की तुलना कलयुग से, ख़ुद की तुलना भगवान श्री राम से, राजतंत्र की तुलना लोकतंत्र से, जो भी कांग्रेस के नेताओं के लिए स्पीच लिख रहा है वो ख़ुद कांग्रेस मुक्त भारत कैंपेन के लिये काम कर रहा है।”
रामरामज्य की तुलना परिवारवाद से
त्रेतायुग की तुलना कलयुग से
ख़ुद की तुलना भगवान श्री राम से
राजतंत्र की तुलना लोकतंत्र से
जो भी कांग्रेस के नेताओं के लिए स्पीच लिख रहा है वो ख़ुद कांग्रेस मुक्त भारत कैंपेन के लिये काम कर रहा है। https://t.co/KKbXeCAGOh
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी)🇮🇳 (@pradip103) March 26, 2023
भाजपा महिला मोर्चा की नेता नीतू डबास ने कहा है, “राहुल गाँधी जैसे समाज विरोधी की तुलना भगवान श्रीराम से और नेहरू-गाँधी परिवार की राजा दशरथ से तुलना कर प्रियंका वाड्रा ने राम भक्तों की आस्था और विश्वास पर बड़ा हमला किया है। देश के करोड़ों राम भक्त इसको बिल्कुल स्वीकार नहीं करेंगे, इसका अंजाम कांग्रेस को भुगतना होगा।”
राहुल गांधी जैसे समाज विरोधी की तुलना भगवान श्रीराम से और नेहरू-गांधी परिवार की राजा दशरथ से तुलना कर प्रियंका वाड्रा ने राम भक्तों की आस्था और विश्वास पर बड़ा हमला किया है।
देश के करोड़ों राम भक्त इसको बिल्कुल स्वीकार नहीं करेंगे, इसका अंजाम कांग्रेस को भुगतना होगा। pic.twitter.com/r7AnPgehj6
— Neetu Dabas 🇮🇳 (@INeetuDabas) March 26, 2023