भारत चीन सीमा तनाव के बीच केंद्र सरकार ने चाइना को जोर का झटका दिया है। भारत सरकार ने PUBG Mobile सहित 118 ऐप्स बैन कर दिए हैं। सरकार ने इस फैसले के लिए देश की सुरक्षा को वजह बताया है।
Centre blocks 118 more mobile apps, including PUBG, in the interest or "sovereignty and integrity of India, Defence oof India, security of the state and public order" invoking Section 69 Information Technology Act.#PUBG pic.twitter.com/hJKgPsftOn
— Live Law (@LiveLawIndia) September 2, 2020
सरकार द्वारा आज जिन 118 मोबाइल एप पर रोक लगाई है। उनमे पबजी जैसे बेहद कामयाब एप भी शामिल है। सरकार के मुताबिक इन एप को लेकर काफी सारी शिकायतें मिल रही थीं। इनमें से कुछ शिकायतें गंभीर थीं और देश की सुरक्षा और अखंडता से जुड़ी थीं।
गृह मंत्रालय के साइबर क्राइम कॉऑर्डिनेशन सेंटर ने भी इन ऐप्स पर बैन लगाने की सिफारिश दी थी। इन सभी कारणों को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार द्वारा इन ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।
इससे पूर्व 15 जून को गलवान में हिंसक संघर्ष के बाद 29 जून को सरकार ने 59 चीनी ऐप्स को बैन कर दिया था। उसके बाद 28 जुलाई को 47 ऐप्स को बैन किया था। अब तीसरी बार सरकार ने 118 ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया है। इस प्रकार सरकार अब तक 224 चीनी ऐप्स पर बैन लगा चुकी है। पबजी, लूडो ऑफ स्टार, इननोट समेत 118 चीनी ऐप्स पर बैन लगाया गया है।
हालांकि अभी के लिए तो पबजी लोग खेल पा रहे हैं और इसे अभी डाउनलोड भी किया जा रहा है। प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर भी ये उपलब्ध है लेकिन कुछ समय के बाद यानी कल तक इसे ऐपल और गूगल हटा सकती हैं।