लुधियाना पुलिस ने इंस्टाग्राम स्टार जसनीत कौर को ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जसनीत कौर पर आरोप है, कि वो एक कारोबारी को ब्लैकमेल कर 2 करोड़ रुपए की मांग कर रही थी। जसनीत कौर पर लुधियाना के थाना मॉडल टाउन की पुलिस ने ब्लैकमेलिंग के आरोप में धारा-384 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। इस मामले में पुलिस ने जसनीत के दो अन्य साथियों को भी आरोपी बनाया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कारोबारी गुरबीर सिंह ने पुलिस को 19 जनवरी 2023 को दी शिकायत में बताया था, कि बीती 16 नवंबर 2022 को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप पर कॉल आई। फोन करने वाले ने जसनीत के साथ हुई चैटिंग को वायरल करने की धमकी देते हुए 2 करोड़ रुपए की मांग की। ब्लैकमेलिंग से तंग आकर कारोबारी ने पुलिस को लिखित शिकायत दी। पुलिस की जांच दौरान पता चला, कि फोन करने वाले जसनीत कौर के साथी थे।
Controversial Instagram Influencer Jasneet Kaur arrested by Punjab Police. The complainant alleged that she had links with gangsters and was constantly threatening him to demand extortion. pic.twitter.com/iB4NANGwpg
— Nikhil Choudhary (@NikhilCh_) April 3, 2023
पुलिस की प्रारंभिक जाँच में सामने आया, कि 22 वर्षीय जसनीत ने खुद की बी.एम.डब्ल्यू. कार रखी हुई है। जसनीत पहले इंस्टाग्राम पर अश्लील तस्वीरें और वीडियो डालकर युवाओं को आकर्षित करती थी, और फिर उन्हें हनी ट्रेप में फंसाकर मोटी रकम वसूलती थी। एसएचओ मॉडल टाउन गुरशिंदर कौर ने बताया, कि इंस्टाग्राम पर अश्लील वीडियो डालने के बाद बड़े घर के लड़कों को फंसाने और उन्हें अश्लील वीडियो भेजकर हनी ट्रैप में फंसाने वाली इंस्टाग्राम स्टार जसनीत कौर को पुलिस ने मोहाली से गिरफ्तार किया है।
पुलिस की पूछताछ में सामने आया, कि यूथ कांग्रेस नेता और यूथ कांग्रेस देहात का पूर्व प्रधान लक्की संधू जसनीत का बेहद करीबी है और हर काम में जसनीत की सहायता करता था। पुलिस ने कांग्रेस नेता लक्की संधू को भी मुकदमे में नामजद कर लिया है। जसनीत कौर संगरूर की रहने वाली है और पिता की मौत के बाद वह इंस्टाग्राम पर सक्रिय हुई थी। पहले तो उसने सामान्य वीडियो अपलोड किये, लेकिन अधिक व्यूज नहीं मिलने पर उसने अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने शुरू कर दिए।
इसके बाद जसनीत कौर के फॉलोअर्स की संख्या लगातार बढ़ने लगी और वीडियो पर व्यूज भी अच्छे आने लगे। कुछ समय बाद उसने युवाओं को ब्लैकमेल करना भी शुरू कर दिया। वह युवाओं और बड़े कारोबारियों को उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क करती थी और फिर चैटिंग के दौरान अपनी तस्वीरें और बाद में अश्लील वीडियो भेजने लगती थी। फिर उन्हें ब्लैकमेल कर पैसों की डिमांड करती थी। अगर कोई पैसे देने में आनाकानी करता, तो उसे अपने साथियो से लगातार धमकी भी दिलवाती थी।
Punjab police recover Jasneet Kaur's BMW car, According to the complainant, Jasneet bought this car with the extortion money taken by threatening people. pic.twitter.com/pO2W3ZbU20
— Nikhil Choudhary (@NikhilCh_) April 4, 2023
जसनीत कौर उर्फ राजवीर बेहद शातिर दिमाग की युवती बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो और वीडियो डालने के बाद जब वह अपना फोन चेक करती और फालोअर्स में से प्रोफाइल चेक कर मैसेज करती थी। पुलिस की जांच के दौरान यह भी सामने आया है, कि जसनीत के पास एक 75 लाख की बीएमडब्ल्यू कार भी है। इसके बारे में पुलिस पता लगाने में जुटी है, कि वह किसकी है और किसके पैसों से खरीदी गई है।