पंजाब के कपूरथला जिले में फगवाड़ा स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) ने अपने प्रचार वीडियो में भारत के मानचित्र से कश्मीर और पूर्वोत्तर भारत के राज्य हटा दिए है। यह विवादित वीडियो एलपीयू यूनिवर्सिटी के हैंडल से बीते 7 जून, 2022 को सोशल मीडिया पर साँझा किया गया था। बता दें, कि आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद कारोबारी अशोक कुमार मित्तल इस यूनिवर्सिटी के चांसलर है।
Even entire NE is not included. pic.twitter.com/2T110L6D53
— Chad Infi? (@chad_infi) June 19, 2022
सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो में अफ्रीकी देश घाना का निवासी उमर तौफीक नजर आ रहा है। इस प्रचार वीडियो में उमर तौफीक एलपीयू यूनिवर्सिटी द्वारा संचालित कोर्स की उपलब्धियां गिना रहा है। वीडियो के बीच में चल रही तस्वीरों में भारत का अधूरा मानचित्र भी दर्शाया गया है। उस मानचित्र में कश्मीर और पूर्वोत्तर भारत के राज्य नजर नहीं आ रहे है।
Where is Kashmir? @lpuuniversity
And the most amazing thing is that the chancellor of the university is AAPiya. pic.twitter.com/qHCu4BzGnR
— Chad Infi? (@chad_infi) June 19, 2022
बताया जा रहा है, भारत का खंडित मानचित्र को दर्शाने वाला शख्स लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी का ही अधिकारी है। जानकारी के अनुसार, एलपीयू यूनिवर्सिटी 2006 में अस्तित्व में आयी थी। ऑपइंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान में शारदा यूनिवर्सिटी नोएडा में प्रोफेसर और सोशल मीडिया पर नरेंद्र मोदी विरोधी पोस्ट करने के लिए सुर्खियों में आये अहरार अहमद लोन भी पहले इसी लवली यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के पद में तैनात थे।
उल्लेखनीय है, कि इससे पहले अप्रैल माह में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में सहायक प्रोफेसर पद पर तैनात गुरसंग प्रीत कौर की भगवान श्रीराम पर अभद्र टिप्पणी का एक वीडियो सामने आया था। कथित वीडियो में भगवान राम के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में यूनिवर्सिटी ने सहायक प्रोफेसर को बर्खास्त कर दिया था। वहीं बीते 15 जून 2022 को चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र सेक्शन में भारत के मानचित्र में POK (पाक अधिकृत कश्मीर) को पाकिस्तान का हिस्सा दिखाया गया था। बता दें, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी भी लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की ही तरह निजी संस्थान है।