राज्य में भारी बरसात की संभावना के मद्देनजर प्रशासन ने आगामी चार दिनों तक मां पूर्णागिरि धाम की धार्मिक यात्रा पर रोक लगा दी है। टनकपुर के एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने मीडिया को जानकारी दी, कि अब तीर्थयात्री 19 सितंबर के बाद ही मां पूर्णागिरि के दर्शन कर सकेंगे।
भारी बारिश के मद्देनजर प्रशासन ने अगले चार दिनों तक मां पूर्णागिरि धाम की यात्रा पर रोक लगा दी है।https://t.co/GAVK4tcjBm#PurnagiriDham #Uttarakhand #weather
— Amar Ujala Dehradun (@AU_DehradunNews) September 15, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जिला प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा ककरालीगेट, बूम, ठुलीगाड़ में व्यवस्था की जा रही है। वहीं रास्ते में फंसे श्रद्धालुओं को वापस टनकपुर भेजा जा रहा है। वहीं मार्ग बाधित होने कि वजह से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। बता दें, पूर्णागिरि धाम में दर्शन करने के लिए पांच स्थानों पर नाले और रोखड़ होने से जल स्तर में बारिश के कारण बढ़ोतरी होने का खतरा बना रहता है।
माता पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी ने मीडिया को बताया, कि मंदिर समिति प्रशासन के निर्णय का पालन करवाने में पूर्ण सहयोग करेगी। दूसरी तरफ गुरुवार को टनकपुर-पिथौरागढ़ हाई-वे दिन के अधिकतर समय खुला रहा। बताया जा रहा है, कि सिन्याड़ी और स्वांला में आए मलबे से दिनभर में चार बार में कुल सवा दो घंटे सड़क मार्ग बाधित रहा। प्रशासन द्वारा इन स्थानों पर मशीनें रखी गई है।