तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के मेगास्टार अल्लू अर्जुन के जन्मदिन पर उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है। महज 68 सेकंड के इस धमाकेदार टीजर में ‘पुष्पा’ को पार्ट-1 से एकदम अलग अंदाज में दिखाया गया है। टीजर में अल्लू अर्जुन ने शरीर पर साड़ी पहनी हुई है। वहीं बैकग्राउंड में महिषासुरमर्दिनी का गीत चल रहा है। इसके अलावा टीजर में पुष्पा के पाँव में घुँघरू और हाथ में त्रिशूल, शंख भी देखे जा सकते है।
अभिनेता अल्लू अर्जुन ने अपने बर्थडे पर मिल रही शुभकामनाओं के लिए प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया है। अभिनेता ने अपने एक्स अकाउंट पर टीजर शेयर करते हुए लिखा – “जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए मैं आप सभी को धन्यवाद देता हूँ, मेरा हृदय कृतज्ञता से भरा है। कृपया इस टीजर को धन्यवाद कहने के मेरे तरीके के तौर पर लें।”
I thank each and everyone of you for the birthday wishes! My heart is full of gratitude. Please take this teaser as my way of saying thank you! https://t.co/fZQDGYNlWb#Pushpa2TheRule
— Allu Arjun (@alluarjun) April 8, 2024
उल्लेखनीय है, कि टीजर में फिल्म का जथारा सीक्वेंस दिखाया गया है। जथारा को ‘सम्मक्का सरलम्मा जथारा’ के नाम से भी जाना जाता है। यह हिंदू आदिवासी देवियों के सम्मान में मनाया जाने वाला त्यौहार है, जिसे भारत के तेलंगाना राज्य में मनाया जाता है। बता दें, कि प्रत्येक वर्ष भारी संख्या में श्रद्धालु इस चार दिवसीय त्योहार में शामिल होते है।
बता दें, कि निर्देशक सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म के पहले पार्ट ने सिनेमा प्रेमियों को थिएटर्स में बहुत एंटरटेन किया था। अब पुष्पा के दूसरे पार्ट का टीजर देखने के बाद ये कहा जा सकता है, कि ‘पुष्पा 2’ में कहानी और भी ज्यादा जोरदार होने वाली है। बताया जा रहा है, कि ‘पुष्पा 2’ 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। इस फिल्म को अभी से साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बताया जा रहा है।