
पूर्व कांग्रेसी नेत्री राधिका खेड़ा, (चित्र साभार: राधिका का फेसबुक पेज)
कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद राधिका खेड़ा ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कुछ नेताओं पर उनके साथ अभद्रता करने के गंभीर आरोप लगाए है। राधिका खेड़ा ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता सुशील आनंद समेत उनके दो सहयोगियों को लेकर कहा है, कि इन लोगों ने उनके साथ रायपुर के कार्यालय में बदसलूकी की थी। राधिका ने आरोप लगाया, कि उसके साथ बंद कमरे में बदतमीजी हुई, लेकिन उनकी सहायता के लिए कोई आगे नहीं आया।
कांग्रेस की पूर्व नेता राधिका खेड़ा ने अमर उजाला को दिए एक इंटरव्यू में बताया, कि राम मंदिर के उद्घाटन के बाद से ही उनकी दर्शन करने की बहुत इच्छा थी। उद्घाटन के समय उन्हें वक्त नहीं मिला, तो उन्होंने 27 मार्च को अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन किए और कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड की।
Radhika Khera: 'मुझे कांग्रेस ऑफिस के कमरे में बंद कर दिया और…', राधिका खेड़ा का सनसनीखेज खुलासा#RadhikaKhera #Congress #Chhattisgarhhttps://t.co/riPzoNAxXx
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) May 6, 2024
पूर्व कांग्रेसी नेता राधिका की मानें, तो इन तस्वीरों को देख कांग्रेस के कई नेता भड़क गए और भगवान राम के दर्शन करने के लिए उन्हें जमकर फटकार लगाई। इसके बाद कुछ समय बाद जब वह 4-5 अप्रैल को छत्तीसगढ़ पहुँचीं, तो उन्हें वहाँ भी प्रताड़ित किया जाने लगा। राधिका ने बताया, कि उन्होंने इस दौरान बहुत कुछ झेला, लेकिन 30 अप्रैल को उस वक्त सारी हदें पार हो गई, जब कार्यालय में उनके साथ अभद्रता का प्रयास किया गया।
राधिका ने जानकारी दी, कि 30 अप्रैल की शाम में वह अपने पार्टी कार्यालय में काम कर रही थी। उसी वक्त कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद अपने दो साथियों संग आए और कमरा बंद करने की आवाज आई। राधिका के मुताबिक, उन्होंने ये तो नहीं देखा कि कमरा बंद किसने किया, लेकिन जैसे ही उन्होंने उन तीनों को सामने देखा उन्होंने तुरंत चिल्लाना शुरू किया और फोन से वीडियो भी बनाने लगी। वह इस घटना के बाद चिल्लाते हुए बाहर आईं पर किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की।
राधिका खेड़ा ने इस संबंध में कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व राहुल गाँधी, प्रियंका गाँधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, जयराम रमेश जैसे दिग्गज नेताओं से न्याय की गुहार लगाई, लेकिन कोई उनकी सहायता के लिए आगे नहीं आया। इस बेरुखी के चलते उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया। राधिका ने कहा, कई बार मदद की गुहार लगाने के बाद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई, इसलिए उन्होंने सोशल मीडिया पर पूरे मामले को रखा।”
राधिका खेड़ा ने जानकारी दी, कि सुशील आनंद पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खास आदमी माने जाते है। इसी के चलते उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं इसके उलट उन्हें ही प्रताड़ित किया गया और मीडिया में बात रखने से रोका जाने लगा। राधिका ने खुलासा करते कहा, कि उन्होंने कांग्रेस के कार्यालय में महिलाओं के साथ अभद्रता को होते हुए देखा है और जो लड़की प्रियंका गाँधी के लिए काम कर रही थी, उसे पिटते हुए भी।
पूर्व कांग्रेसी नेता राधिका खेड़ा के अनुसार, उनके साथ जो कुछ भी घटित हुआ है, उसके लिए वो अपराधियों को छोड़ेंगी नहीं। इस मामले में एफआईआर के लिए वह जल्द ही घरवालों से बात करेंगी और फिर कानूनी एक्शन लेंगी। इसके अलावा वो किस पार्टी से जुड़ेंगी इस पर भी उन्होंने आगे जानकारी देने की बात कही है।
वहीं राधिका खेड़ा द्वारा लगाए गए आरोपों पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेता सुशील आनंद ने जवाब देते हुए कहा है, कि मेरे खिलाफ बहुत सारे व्यक्तिगत आरोप लगाए गए है। उन्होंने कहा, राधिका खेड़ा ने कहा है, कि मैंने उन्हें शराब पीने के लिए कहा, लेकिन मैं शराब नहीं पीता और न ही मेरे परिवार में कोई शराब पीता है, इसलिए मैं उनके इस बयान की कड़ी निंदा करता हूँ।