हैदराबाद का रहने वाला सैयद मजीद बॉलीवुड फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ देखकर बगैर वीजा के अवैध रूप से पाकिस्तान में घुसने की कोशिश कर रहा था। हालाँकि राजस्थान के जैसलमेर से सरहद पार करने के प्रयास के दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और सुरक्षा बलों के सुपुर्द कर दिया। पूछताछ के दौरान उसने बताया, कि वह हज करना चाहता था, इसलिए वह बॉर्डर पर पहुँचकर सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों से अनुरोध करता और पाकिस्तानी की सीमा के अंदर घुस जाता।
29 वर्षीय मजीद ने बताया, कि उसे यह आइडिया सलमान खान की ‘बजरंगी भाईजान’ फिल्म देखकर आया था। कोतवाली थाना के प्रभारी सवाई सिंह ने मीडिया को जानकारी दी, कि युवक का नाम सैयद मजीद है और इसके अब्बा का नाम सैयद जहाँगीर है। यह हैदराबाद के हिंग कोठी का रहने वाला है। यह हैदराबाद से रेल के जरिये जयपुर फिर जैसलमेर पंहुचा था।
मजीद रविवार (21 अप्रैल 2024) को जैसलमेर के रेलवे स्टेशन पर ही सोया और फिर वह पाकिस्तानी सीमा की ओर पैदल ही चल पड़ा। शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर उसे पैदल जाता देखकर स्थानीय ग्रामीणों ने उसे रोक कर पूछताछ की। इस दौरान मजीद ने बताया, कि वह सीमा पार करके पाकिस्तान जा रहा है और वहाँ से वह हज करने जाएगा।
मजीद की गतिविधियाँ संदिग्ध प्रतीत होने पर ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। जैसलमेर शहर कोतवाली के पुलिस थाना अधिकारी सवाई सिंह ने आगे बताया, कि युवक को जैसलमेर के मूल सागर गांव से पकड़ा गया है। युवक के पास से कोई संदिग्ध सामान अथवा दस्तावेज बरामद नहीं हुए हैं। जाँच करने पर सैयद मजीद के पास से पासपोर्ट और आधार कार्ड मिला है।
पुलिस का कहना है, कि मजीद ने बताया, कि वह पाकिस्तान के रास्ते हज करने जाना चाहता था। इसलिए उसने पैदल ही सीमा पार करने की सोची। उसने कहा, कि उसके पास वीजा नहीं है। उसने यूट्यूब पर ‘बजरंगी भाईजान’ फिल्म देखकर बॉर्डर पर परमिशन लेने की सोची थी। मजीद को सोमवार एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से अदालत ने उसे घर भेजने के आदेश दिए है।