राजस्थान में नागौर जिले के पादूकलां कस्बे में शनिवार रात को एक युवक ने अपने माता-पिता और दिव्यांग बहन को कुल्हाड़ी से बेदर्दी से काटकर मार डाला। इसके बाद आरोपी पूरी रात शवों के पास बैठा रहा। रविवार सुबह वह बड़ी बेफिक्री के साथ बिस्कुट खाते हुए पुलिस थाने पहुंचा और समर्पण कर दिया। संभावना व्यक्त की जा रही है, कि मोबाइल गेम में मिले टास्क के चलते 20 वर्षीय युवक ने ट्रिपल मर्डर को अंजाम दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नागौर के पादूकलां कस्बे में शनिवार (30 दिसंबर 2023) की रात अपने माता-पिता और दिव्यांग बहन को कुल्हाड़ी से काट कर हत्या करने वाले युवक मोहित ने कथित तौर पर आत्महत्या का प्रयास भी किया। सुसाइड में नाकाम रहने पर वह बिस्किट खाते हुए थाने पहुँचा और हत्याओं की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस के अनुसार, उसे अपने किए का कोई पछतावा नहीं है।
जाँच के दौरान इस बात का खुलासा भी हुआ, कि वह दिनभर मोबाइल में गेम खेलता रहता था। उसकी मोबाइल हिस्ट्री से पता चला है, कि उसने गूगल में कम पीड़ादायक खुदखुशी के बारे में भी सर्च किया था। पुलिस के अनुसार, वह अस्थिर मानसिक स्थिति का लग रहा है। इस बात की पुष्टि मेडिकल परिक्षण द्वारा जाँच की जा रही है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, मोहित ने एक महीने पहले भी पिता को मारने का षड्यंत्र रचा था। युवक को मोबाइल गेम खेलने का चस्का है, विशेषकर ऐसे गेम्स जो देश में प्रतिबंधित है और जो खतरनाक टास्क देते है। ग्रेजुएशन के दूसरे साल में पढ़ाई कर रहे मोहित के साइको प्रवृत्ति का होने की बात भी सामने आ रही है। उसके दोस्त भी नहीं थे और वो अपने में ही खोया रहता था।
रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपित के पिता दिलीप सिंह 15 वर्ष पहले बेटी के पैदा होने के बाद ही चेन्नई चले गए थे। एक साल पहले ही पूरा परिवार पादूकलां लौटा था। शनिवार की रात उसने सबसे पहले कमरे में सो रही माँ और बहन की कुल्हाड़ी मार कर हत्या की। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पिता दौड़े, लेकिन इससे पहले की वो कुछ समझ पाते, मोहित ने उन पर भी कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर डाले।
ट्रिपल मर्डर की वारदात को अंजाम देने के बाद वह रात भर शवों के साथ ही रहा। सुबह वह घर में बने पानी के टैंक में कूद गया, लेकिन थोड़ी देर बाद ही वह टैंक से बाहर निकल आया। 31 दिसंबर की सुबह जब दूधवाला आया, तो उसने घरवालों के बाहर जाने की बात कही। इसके बाद वह गीले कपड़ों में ही घर से बिस्किट खाते-खाते पादूकलां पुलिस थाने जा पहुँचा और परिवार के सदस्यों की हत्या करने का खुलासा किया।
पुलिस इस बात की भी जाँच कर रही है कि कहीं मोबाइल गेम में दिए गए किसी टास्क की वजह से तो उसने ऐसा कदम नहीं उठाया। स्थानीय लोगों का कहना है, आरोपी मोबाइल में ही व्यस्त रहता था। वह बिना मतलब किसी से कोई बातचीत तक नहीं करता था। सुबह 7:30 बजे उठे, तो हमें पता चला, कि मोहित के घर के बाहर पुलिस खड़ी है, जब हमने वहां पहुंच कर देखा तो हमारे होश उड़ गए।