
Image Credit Twitter (राजस्थान करौली)
राजस्थान के करौली जिले के फूटा कोट क्षेत्र में उस वक्त बड़ा बवाल मच गया, जब शनिवार (2 अप्रैल, 2022) को हिन्दू नव वर्ष (नव संवत्सर) के उपलक्ष्य में मुस्लिम आबादी वाले क्षेत्र से गुजर रही एक बाइक रैली पर पथराव हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पथराव में करीब 42 लोगों के घायल होने की सूचना है, जबकि एक दुकान और एक बाइक को आग के हवाले कर दिया गया है। घटना के बाद इलाके में तनाव पैदा हो गया।
हिंदू नव वर्ष पर निकाली गई बाइक रैली पर मुस्लिम समुदाय द्वारा सुनियोजित तरीके से पथराव करने के बाद शहर में तनाव के माहौल को देखते हुए धारा 144 और कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार इंटरनेट सेवाओं को बंद करने के आदेश भी दिए गए है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है, कि मदन मोहन मंदिर इलाके में मुस्लिम भीड़ ने एक दर्जन से ज्यादा दुकानों और तीन बाइकों को आग के हवाले कर दिया है।
Rajasthan: हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य पर विशाल शोभायात्रा के दौरान हुआ पथराव, आधा दर्जन दुकानों में लगी आग; घटना के बाद करौली शहर में तनाव pic.twitter.com/UmDWur8VRg
— Newsroom Post (@NewsroomPostCom) April 2, 2022
घटना के बाद उपजे तनाव के मद्देनजर, इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। प्रशासन की तरफ से शांति-व्यवस्था कायम करने के प्रयास किया जा रहा है। एसपी कलेक्टर समेत अन्य अधिकारी मौके पर उपस्थित है। मौके पर पचास से अधिक पुलिस अधिकारियों के साथ 600 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए है। राजस्थान के मुख्यमंत्री ने पुलिस को उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के आदेश दिए है।
एसपी शैलेंद्र सिंह इंदौलिया के मीडिया को बताया, नव नवसंत्सर के अवसर हिंदू संगठनों द्वारा बाइक रैली का आयोजन किया गया था। जब बाइक रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए जैसे ही हटवाड़ा बाजार में पहुंची, तो कुछ असामाजिक तत्वों ने बाइक रैली पर पथराव कर दिया। इसके बाद दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। उन्होंने बताया, कि मुस्लिम आबादी इलाकों में भी पुलिस जवानों को तैनात कर दिया गया है। पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी लोगों को समझाने व शांत कराने का प्रयास कर रहे है।