बेंगलुरु में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राकेश टिकैत पर ना सिर्फ काली स्याही फेंकी गई, बल्कि माइक उठा कर शख्स ने उनकी पिटाई भी कर डाली। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है, कि पत्रकारों को संबोधित करने बैठे राकेश टिकैत के पास अचानक से एक व्यक्ति आता है, और मेज पर रखे माइक को उठाकर उनके सिर पर दे मारता है। हालाँकि, इसके बाद राकेश टिकैत के समर्थक हमला करने वाले व्यक्ति से भिड़ जाते है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राकेश टिकैत पर हमला करने वाले लोग स्थानीय किसान नेता चंद्रशेखर के समर्थक बताये जा रहे है। इसके बाद राकेश टिकैत के समर्थकों ने हमला करने वाले और स्याही फेंकने वाले व्यक्ति को पकड़ लिया। इसके बाद कार्यक्रम में जमकर कुर्सियां भी चली। वहीं कर्नाटक में राकेश टिकैत की पिटाई और स्याही फेंके जाने के विरोध में भाकियू कार्यकर्ताओं ने हंगामा काटते हुए कर्नाटक सरकार का पुतला फूंका। भाकियू कार्यकर्ताओं ने चरथावल विकास खंड कार्यालय के सामने थानाभवन मुजफ्फरनगर मार्ग को बाधित कर कर्नाटक सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया।
गांधी के देश में हिंसा की कोई जगह नही.. इस तरह की घटनाएं असहनीय पीड़ा दायक हैं..
हम कड़े शब्दों में इसकी निंदा करते हैं। ?? pic.twitter.com/qVfOWI1GP6
— Arun Yadav (@beingarun28) May 30, 2022
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में नजर आ रहा है, कि राकेश टिकैत पर स्याही फेंके जाने के बाद उनके समर्थक उस व्यक्ति की पिटाई करने लगते है, जिस वजह से वह नीचे गिर जाता है। हालाँकि, इस दौरान एक दूसरा व्यक्ति आ धमकता है और राकेश टिकैत के चेहरे पर स्याही छिड़क कर उनका चेहरा काला कर देता है। राकेश टिकैत की पिटाई की लोग ‘कड़ी निंदा’ कर रहे है। इस मामले में कर्नाटक पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
उल्लेखनीय है, कि स्याही फेंकने वाले लोग किसान नेता कोडिहल्ली चंद्रशेखर के समर्थक बताये जा रहे है। कोडिहल्ली चंद्रशेखर के खिलाफ एक चैनल ने हाल ही में एक स्टिंग ऑपरेशन कर इस बात का दावा किया था, कि किसान आंदोलन के नाम पर चंद्रशेखर पैसों की उगाही करते है, इस स्टिंग ऑपरेशन में चंद्रशेखर ने किसान नेता युद्धवीर सिंह के नाम भी उल्लेख किया था। इस पर अपना पक्ष रखने के लिए राकेश टिकैत और युद्धवीर सिंह आज कर्नाटक आए हुए थे और गांधी भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे।