आईपीएल 2022 का तेरहवां मैच आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। आरसीबी टीम के कप्तान फॉफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय है। मुंबई के वानखेड़े मैदान में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 169 रन बनाए, इसके जवाब में बैंगलोर की टीम ने 19.1 ओवर में छह विकेट गंवाकर निर्धारित लक्ष्य हासिल कर लिया।
उल्लेखनीय है, कि दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद के शानदार खेल के बदौलत राजस्थान के हाथों से मैच छीन गया। एक समय बैंगलोर की टीम ने 12.3 ओवर में 87 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद कार्तिक और शाहबाज ने 33 गेंदों पर 67 रन की साझेदारी कर मैच बैंगलोर की झोली में डाल दिया। कार्तिक 23 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से 44 रन नाबाद पारी खेली, जबकि शाहबाज ने 26 गेंदों पर 45 रनो का योगदान दिया।
Player of the Match: #DK #IPL2022 #RCBvsRR pic.twitter.com/ZMIYePYSMZ
— Cricket Update? (@CricketUpdate98) April 5, 2022
आरसीबी के लिए ओपनिंग करने उतरे कप्तान फॉफ डुप्लेसिस ने 20 गेंदों में 29 रन बनाए, जबकि अनुज रावत ने 25 गेंदों में 26 रनों की पारी खेली। विराट कोहली ने एक बार फिर अपने समर्थको को निराश किया और वह 5 रन बनाकर पवेलियन चलते बने। वहीं डेविड विली अपना खाता तक खोलने में नाकाम रहे। शर्फाने रदरफोर्ड ने 6 गेंदों में 5 रन बनाए और अंतिम के ओवर्स में शाहबाज अहमद ने 26 गेंदों में 45 रन बनाए, जबकि दिनेश कार्तिक ने डेथ ओवर्स में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और फिनिशर की भूमिका निभाते हुए 23 गेंदों में 44 रन बनाए। राजस्थान के लिए ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट हासिल किए, जबकि नवदीप सैनी के खाते में एक विकेट गया।
राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने 170 रन बनाने का लक्ष्य रखा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की शुरुआत बेहद खराब रही। यशस्वी जायसवाल को चार रन के स्कोर पर डेविड विली ने क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद देवदत्त पडिक्कल ने जोस बटलर के साथ दूसरे विकेट के लिए 49 गेंदों पर 70 रन की साझेदारी निभाई। 86 के स्कोर पर तीन विकेट खोने के बाद बटलर ने शिमरोन हेटमायर के साथ मिलकर राजस्थान को 20 ओवर में 169 रन तक पहुंचाया। आरसीबी टीम के लिए डेविस विली, वानिंदु हसरंगा और हर्षल पटेल ने 1-1 विकेट हासिल किया।