आईपीएल सीजन 2022 के 36वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को नौ विकेट से हराकर एकतरफा जीत हासिल की है। सनराइजर्स हैदराबाद ने केन विलियमसन की कप्तानी में बैंगलोर की टीम को मात्र 68 रन के स्कोर पर समेटने के बाद आठ ओवर में ही एक विकेट खोकर मुकाबले में जीत दर्ज कर ली। बता दें, आईपीएल सीजन में यह किसी भी टीम के लिए गेंदों के मामले में चौथी सबसे बड़ी जीत है। हैदराबाद की यह इस आईपीएल सीजन की लगातार पांचवीं जीत है।
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने लगातार सातवीं बार टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। मार्को यानसेन ने दूसरे ही ओवर में कप्तान फाफ डुप्लेसिस, पूर्व कप्तान विराट कोहली और अनुज रावत को पवेलियन भेज आरसीबी के बल्लेबाजी क्रम को नेस्तनाबूद कर दिया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आठ रन पर तीन विकेट गंवाकर बैकफुट पर आ गई। जिसके बाद सुयश प्रभुदेसाई और शाहबाज अहमद ने पारी को आगे बढ़ाने का असफल प्रयास किया, लेकिन जगदीश सुचित ने अपने एक ही ओवर में सुयश और फिर दिनेश कार्तिक को आउट करके बैंगलोर को पूरी तरह से घुटने पर ला दिया।
An emphatic win for #SRH as they beat #RCB by 9 wickets ??
Splendid performance from Kane & Co. This is one happy group right now ??
They move to No.2 on the points table #TATAIPL | #RCBvSRH | #IPL2022 pic.twitter.com/TocgmvruFL
— IndianPremierLeague (@IPL) April 23, 2022
सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से मार्क यानसेन और नटराजन ने सबसे अधिक तीन-तीन विकेट लिए तो वहीं जगदीश सुचित ने दो विकेट झटके। हैदराबाद की टीम ने महज 8 ओवर में एक विकेट पर 72 रन बनाकर शानदार तरीके से एकतरफा जीत हासिल की। अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों में 47 रन की शानदार पारी खेली। वहीं इसके बाद केन विलियमसन ने 17 गेंदों में 16 और राहुल त्रिपाठी तीन गेंदों में सात रन बनाकर नाबाद रहे।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम सात में से लगातार पांच मैच जीतकर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है, वहीं आरसीबी के भी हैदराबाद की ही तरह 10 अंक हैं, लेकिन यह 10 अंक आठ मैच में हैं और वह अब अंक तालिका में चौथे स्थान पर खिसक गई है। बताया जा रहा है, पिच भले ही तेज गेंदबाजी के लिए उपयुक्त थी, लेकिन यह किसी भी प्रकार से केवल 68 पर ऑलआउट होने वाली पिच नहीं थी। इस जीत का श्रेय सनराइजर्स हैदराबाद के सभी गेंदबाजों को जाता, जिन्होंने बढ़िया गेंदबाजी कर आरसीबी के बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।