पंजाब राज्य के मोगा में भारतीय वायु सेना का मिग-21 लड़ाकू विमान गुरुवार देर रात दुर्घटनाग्रस्त होने से मेरठ के गंगानगर के निवासी फायटर पायलट अभिनव चौधरी वीरगति को प्राप्त हो गए। मूल रूप से बागपत के पुसार गांव के रहने वाले फाइटर पायलट अभिनव चौधरी के निधन की सूचना से राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज में भी गम का माहौल है।
दिवंगत पायलट अभिनव चौधरी को याद करते हुए संस्थान के प्रशासन ने सवेंदना व्यक्त करते हुए कहा, कि अभिनव चौधरी एक कुशल खिलाड़ी थे, वे सदैव वाद-विवाद कि प्रतियोगिता में भाग लेते थे। वह एकेडमी के होनहार छात्रों में गिने जाते थे। अपने पूर्व छात्र के निधन पर शोककुल शिक्षकों ने अभिनव को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
भारतीय वायुसेना के तेजतर्रार पायलट अभिनव चौधरी का विवाह मात्र सत्रह माह पूर्व हुआ था। दिवंगत पायलट अभिनव चौधरी की शादी देशभर में चर्चा का विषय बना, क्योंकि उन्होंने विवाह में मिल रहे दहेज़ को ससुराल वालो को सम्मानपूर्वक वापस लौटा दिया था और रस्म अदायगी के तौर पर अपने ससुराल पक्ष से मात्र एक रुपया लिया था।
अभिनव चौधरी ने आरआइएमसी देहरादून में कक्षा 12वी पास की इसके बाद उनका चयन नेशनल डिफेंस अकादमी में हुआ था। पुणे में तीन साल के बाद हैदराबाद उन्होंने एयर फोर्स एकेडमी से वायु सेना का प्रशिक्षण पूरा किया था। दिवंगत फाइटर पायलट अभिनव चौधरी की तैनाती पठानकोट एयरबेस में थी। उन्होंने लड़ाकू विमान मिग-21 से राजस्थान राज्य के सूरतगढ़ एयरबेस से उड़ान भरी थी।
इसके बाद वापसी में जब पायलट अभिनव चौधरी ने इनायतपुरा एयरबेस से सूरतगढ़ जाने के लिए उड़ान भरी, तो मोगा के पास लंगेआना गांव के नजदीक उनका लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट की सूजबूझ के चलते विमान गांव में स्थित घरों से सिर्फ 500 मीटर की दूरी पर खेतो में जा गिरा। इस कारण इस हादसे में किसी गांव वाले को कोई नुकसान नहीं पंहुचा, परन्तु दुखद रूप से इस दुर्घटना में पायलट अभिनव चौधरी वीरगति को प्राप्त हो गए।