ऋषिकेश में सोमवार को अचानक ब्रेक फेल हो जाने से अनियंत्रित ट्रक विक्रम, ठेलियों और सड़क पर चल रहे लोगों को टक्कर मारता हुआ आगे बढ़ गया। सूचना पर चौकी प्रभारी राजेंद्र रावत और थाना मुनि की रेती से वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश चंद्र पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायलों को निजी वाहनों व स्थानीय लोगों की सहायता से राजकीय अस्पताल ऋषिकेश पहुंचाया।
टिहरी जिले में ऋषिकेश के पास मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में सोमवार (5 अगस्त 2024) को भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक तीन लोगों को रोंदते हुए सड़क किनारे खड़े टेंपो से टकरा गया। जानकारी के अनुसार, भद्रकाली की ओर से आ रहा अनियंत्रित ट्रक PWD तिराहे पर सड़क किनारे खड़ी ठेली और टेंपो से टकरा गया। चौकी प्रभारी ने बताया, कि चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया है। उनकी तलाश की जा रही है।
यह दुर्घटना पीडब्लूडी तिराहे के पास हुई है। बता दें, कि मुनिकी रेती क्षेत्र के PWD तिराहे पर एक के बाद एक हादसे हो रहे है। इसके बावजूद संबंधित विभाग हादसों को रोकने के लिए कोई ठोस कदम उठाने में असफल रहे है। परिणामस्वरूप PWD तिराहा खूनी तिराहा बनता जा रहा है।
ऋषिकेश(उत्तराखंड) – बेकाबू ट्रक ने 3 लोगों को रौंदा, तीनो की हालत गंभीर, मुनि की रेती थाना क्षेत्र के PWD तिराहे की घटना, देखें CCTV में कैद ये VIDEO#Uttrakhand #RoadAccident #CCTV #Truck #PeoplesUpdate pic.twitter.com/6sIwJJbdZm
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 5, 2024
पुलिस इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया, कि घटनास्थल पर मौजूद वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश चंद्र पांडे और चौकी प्रभारी राजेंद्र रावत ने हादसे के बाद जाम को खुलवाया। प्राथमिक तौर पर हादसे का कारण ट्रक का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। हालांकि अभी मामले की जांच की जा रही है। वहीं मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया, कि इससे पहले भी PWD तिराहे पर इस तरह के हादसे हो चुके है।