दो साल पहले 3 वर्षीय बेटे को लेकर कार समेत चीला शक्ति नहर में कूदे व्यक्ति का कंकाल नहर से मिली कार से बरामद कर लिया गया है। दरअसल, पारिवारिक स्थिति और डिप्रेशन के शिकार शख्स ने परेशान होकर अपने मासूम बेटे को गोद में बिठाकर अपनी कार को चीला शक्ति नहर में उतार दिया था। घटना के कुछ दिन बाद बच्चे का शव बरामद कर लिया गया था, लेकिन इस व्यक्ति और उसकी कार का पता नहीं चल पाया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने मानव कंकाल को आवश्यक जांच के लिए एम्स की मोर्चरी में भेज दिया। लगभग दो साल पहले 2 अप्रैल 2022 को भरत विहार ऋषिकेश निवासी 32 वर्षीय अर्चित बंसल अपने इकलौते बेटे राघव बंसल को गोद में बैठाकर कार समेत चीला शक्ति नहर में कूद गया था। कौड़िया गंगा भोगपुर के निकट इस दृश्य को वहां मौजूद एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर दिया था।
सूचना के आधार पर पुलिस और एसडीआरएफ ने नहर में सर्चिंग अभियान चलाया था। जिसके कुछ दिनों बाद नहर से तीन वर्षीय राघव बंसल का शव एसडीआरएफ ने बरामद किया था, लेकिन अर्चित बंसल का कुछ भी पता नहीं चल पाया था। कई दिनों तक चले सर्च अभियान के बाद पुलिस व एसडीआरएफ ने खोजबीन बंद कर दी थी।
बताया जा रहा है, कि इन दिनों चीला शक्ति नहर को अनुरक्षण कार्य हेतु दस दिनों के लिए बंद किया जाता है। इसके चलते नहर का पानी सूख रहा है। बीते सोमवार सुबह चीला शक्ति नहर में कौड़िया गंगा भोगपुर से लगभग एक 1 किलोमीटर आगे एक कार नजर आई। सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने क्रेन की सहायता से कार को नहर से बाहर निकाला। इस दौरान इस कार के भीतर एक मानव कंकाल बरामद हुआ।
लापता युवक के परिजनों ने नहर से बरामद कार और कार के अंदर मिले मानव कंकाल की पहचान अप्रैल 2022 को चीला शक्ति नहर में कूदे अर्चित बंसल के तौर पर की है। एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया, कि मानव कंकाल को पौड़ी जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
गौरतलब है, कि डिप्रेशन का शिकार शख्स किस कदर बर्बादी की राह पर चला जाता है, इसकी एक बानगी दो साल पहले ऋषिकेश में देखने को मिली थी। जब एक युवक ने अपनी कार चीला शक्ति नहर में उतार दी। मामले का दुखद पहलू ये भी है, कि हादसे के दौरान युवक के साथ उसका तीन साल का मासूम बेटा भी कार में था।
बताया जा रहा है, कि 32 वर्षीय युवक न्यायिक परीक्षा में पास नहीं हो सका था, तब से वो डिप्रेशन में था। परीक्षा में लगातार विफलता हाथ लगने के चलते वह काफी समय से परेशान था। पुलिस ने जब मामले की जाँच की थी, तो पता चला, कि अर्चित खुदकुशी करने की बात कहकर घर से निकला था। इस बीच पुलिस को एक कार के शक्ति नहर में डूबने की सूचना मिली।
घटना के बाद जब सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई, तो अर्चित बंसल की कार चीला शक्ति नहर की तरफ जाती दिखाई दी। इसके बाद पुलिस ने लापता युवक और उसके बेटे की तलाश के लिए एसडीआरएफ की मदद से तलाशी अभियान चलाया, जिसमें 3 साल के मासूम का शव पहले ही बरामद किया जा चुका है। जबकि पिता का कंकाल सोमवार सुबह एसडीआरएफ की टीम ने चीला शक्ति नहर से बरामद किया।