दिल्ली निवासी एक कपल को गंगा नदी में प्री-वेडिंग शूट का रोमांच इतना भारी पड़ गया, कि दोनों की जान पर बन आई। टापू पर शूट के दौरान गंगा का अचानक जलस्तर बढ़ने से युवक-युवती नदी के बीचोंबीच फंस गए। कुछ ही देर में नदी का जलस्तर इतना अधिक बढ़ गया, कि दोनों धारा के वेग में बहने लगे। इसी बीच राफ्टिंग व कैंप संचालकों की निगाह उन पर पड़ गई और उन्होंने राफ्ट की सहायता से दोनों के प्राण बचाकर अनहोनी को टाल दिया।
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो कुछ लोगों ने मोबाइल में कैद कर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। बताया जा रहा है, कि सिंगटाली के पास गंगा नदी में प्री-वेडिंग शूट कराया जा रहा था। इस दौरान अचानक नदी का जल स्तर इतना बढ़ गया, कि युवक और युवती नदी के बीच टापू में फंस गए। कुछ ही क्षणों में पानी जिस पत्थर पर कपल खड़े थे उसके ऊपर से बहने लगा। इन हालातों में युगल सहायता के लिए चीखने-चिल्लाने लगे।
A pre-wedding shoot in the middle of the Ganga river in Rishikesh turned unpleasant and dangerous for a Delhi couple as they got stuck when the water level increased.
Read more: https://t.co/my1usj3ftK pic.twitter.com/fWTau1T8d6
— The Times Of India (@timesofindia) December 30, 2023
इसी बीच पानी के तेज बहाव में फिसलने से युगल का हाथ छूट गया, और दोनों नदी की धारा में अनियंत्रित बहने लगे। पैर फिसलने के कारण युवक बेहोश हो गया। दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, घटनास्थल के नजदीक ही मौजूद राफ्टिंग व कैंप संचालक मनीष रावत, जब्बा रावत, जयवीर रावत समेत अन्य उन्हें बचाने के लिए तत्काल राफ्ट लेकर मौके पर पहुंचे और रस्सी की मदद से युगल को राफ्ट तक लाने के लिए प्रयास शुरू किए।
रिपोर्ट्स के अनुसार, राफ्ट सवार युवकों ने किसी प्रकार युवती को तो राफ्ट में खींच लिया, लेकिन युवक लगभग पांच सौ मीटर तक बहता चला गया। हालांकि, बचाव अभियान में जुटे युवकों ने हार नहीं मानी और आखिरकार बेहद मशक्कत के बाद युवक को भी राफ्ट में खींच लिया। इस दौरान एसडीआरएफ के जवान भी मौके पर पहुंच गए। एसडीआरएफ की टीम द्वारा सीपीआर देने के बाद युवक की सांस लौटी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली निवासी कपल अपनी शादी से पहले प्री-वेडिंग शूटिंग के लिए ब्यासी पहुंचे थे। एसडीआरएफ सेनानायक मणिकांत मिश्रा ने समय पर घटनास्थल पर पहुंचने और युवक-युवती का सकुशल रेस्क्यू करने को लेकर एसडीआरएफ टीम की प्रशंसा की है। जिसके लिए उन्होंने टीम को प्रोत्साहन स्वरूप 2500 रुपये का नकद इनाम भी दिया है।
गौरतलब है, कि प्री-वेडिंग एवं अन्य शूटिंग के लिए सोशल मीडिया पर सक्रिय युवक-युवती नदी के किनारे, बीच टापू और पत्थरों पर बिना किसी सुरक्षा उपकरणों के शूट करते है, जो इस तरह के हादसों को खुला आमंत्रण है। हालांकि, इस दफा एसडीआरएफ की टीम ने वक्त पर पहुंच कर दोनों को सकुशल रेस्क्यू कर लिया है, फिलहाल युगल सुरक्षित है।