ऋषिकेश घूमने आने वाले लोगों के गंगा में डूबने के मामलों में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। नई घटना गुरुवार (2 मई 2024) को घटित हुई है, जहां एक पिता और पुत्र गंगा नदी के तेज बहाव में बह गए। एसडीआरएफ दोनों की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अब तक उनका कोई भी सुराग नहीं लग सका है। बताया जा रहा है, परिवार गंगा में नहाने के लिए उतरा था, तभी ये दर्दनाक हादसा हो गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये दुखद घटना दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे घटित हुई। संजय थापा (52) अपने परिवार के साथ देवप्रयाग से देहरादून की तरफ जा रहे थे। इस दौरान वह अचानक रास्ते में रुके और मालाकुंठी पुल के नजदीक नदी में नहाने के लिए उतर गए। तभी संजय का 23 वर्षीय बेटा आशीष थापा नदी के तेज बहाव में बहने लगा।
बेटे को डूबता देख पिता भी नदी में कूद गए और वह भी तेज बहाव में बह गए। अपनी नजर के सामने बेटे और पति को डूबता देख उनकी पत्नी सरिता थापा और उनके साथ मौजूद एक और बेटा दिव्य ऋषि की चीख पुकार सुन आसपास मौजूद लोगों ने इस घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने पिता-पुत्र की तलाश में सर्च अभियान चलाया, लेकिन फिलहाल उनका कोई भी सुराग नहीं मिला है।
जानकारी के लिए बता दें, कि ठीक एक पहले बीते बुधवार को निम बीच स्थित अलोहा होटल के निकट एक युवक गंगा नदी में नहाते वक्त तेज बहाव की चपेट में आने से बह गया। 21 वर्षीय युवक कनिष्क राणा दिल्ली से अपने दो दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया हुआ था। बताया जा रहा है, कि कनिष्क राणा निम बीच पांडू पत्थर के पास नहाते समय तेज बहाव में बहकर डूब गया। युवक की खोज में एसडीआरएफ सर्चिंग अभियान चला रहा है।
वहीं एक अन्य घटना में बीते रविवार को ऋषिकेश स्थित मस्तराम घाट पर दो लोग गंगा नदी में नहाते समय डूब गए थे। दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आए आठ लोगों के ग्रुप में से युवक-युवती गंगा नदी के तेज बहाव में बह गए थे।